Site icon DigitalYodha: Always add value

ऑनलाइन बिज़नेस आईडिया [ Top10 Online Business Idea ]

10 ऑनलाइन बिज़नेस आईडिया
आज दुनिया पूरी तरीके से बदल चूका हैं। आनेवाले 10 साल में दुनिया में जो बदलाव होना था वो, पिछले दो सालों के अंदर ही हो गया हैं। दुनिया में सबकुछ डिजिटल ही होगा, ये बहुत लोगों को पहले से पता था। जो लोग ये नहीं मानते थे, Covid ने उनलोगों को भी मानने पर मजबूर कर दिया। बिज़नेस के ऊपर भी इसका बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा हैं। lockdown ने बहुत सारे ऑफलाइन बिज़नेस को ख़त्म कर दिया हैं। इस परिस्थिति ने लोगो को इंटरनेट के पावर के बारे में बहुत अच्छे से समझा दिया हैं। आज पढ़ाई के क्षेत्र में क्लास के साथ साथ एग्जाम भी ऑनलाइन हो रहा हैं। ऐसे में ऑनलाइन बिज़नेस करने के काफी सारे अवसर खुल चूका हैं। इस पोस्ट में आपको 10 ऑनलाइन बिज़नेस आईडिया [10 online business idea in hindi] के बारे में  पता चलने वाला हैं। आपको जो भी अच्छा लगता हैं, उसपर ठीक से रिचर्स करके आगे बढ़ सकते हैं।

ऑनलाइन बिज़नेस क्या हैं

ऑनलाइन बिज़नेस को समझने से पहले आपको ऑनलाइन शब्द को ठीक से समझना पड़ेगा। ऑनलाइन का मतलब इंटरनेट का इस्तेमाल करना ही हैं। इसका मतलब आप इंटरनेट के जरिए जो बिज़नेस करोगे वही ऑनलाइन बिज़नेस हैं। तो चलिए यहाँ पर आपको इंटरनेट के जरिये करने वाले 10 बिज़नेस के बारे में बताते हैं। 
→ इंटरनेट क्या हैं ? 

10 ऑनलाइन बिज़नेस आईडिया 

ऑनलाइन बहुत सारे ऐसे ऍप्लिकाशन मौजूद हैं, जहा से आप रिसेल्लिंग कर सकते हैं। उसमे बहुत सारे प्रोडक्ट मौजूद होते हैं। जिसे आप अपने  whats app, फेसबुक अकाउंट से शेयर करके सेल करके अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं। ये बिज़नेस महिलाओ के लिए बहुत बढ़िया ऑप्शन हैं।

भारत एक ऐसा देश हैं, जहाँ बहुत सारे कल्चर हैं। यहाँ हर जगह का कोई न कोई काफी फेमस प्रोडक्ट रहता हैं। ऐसे में आप जहा रहते हो, वहा भी शायद कुछ प्रोडक्ट जरूर बनता हैं। उसमे से जिस प्रोडक्ट के पुरे इंडिया में डिमांड हो, उसको आप ऑनलाइन बेच सकते हैं। बाद में आप इसको पूरी दुनिया में बेच सकते हैं। बेचने के लिए आप खुद का ऑनलाइन स्टोर बना सकते हो साथ में Amazon, Flipkart जैसे प्लेटफॉर्म्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

लोगों के लिए रोटी, कपड़ा, मकान के साथ शिक्षा भी एक मुख्य जरुरत (Basic need ) हैं। आज के ज़माने में बच्चे ऑनलाइन ही पढ़ रहे हैं। आप अगर पढ़ाने में इंट्रेस्ट रखते हो, ऑनलाइन ऐसे बहुत सारे प्लेटफार्म हैं, जिनका इस्तेमाल करके  काफी आसानी से ऑनलाइन पढ़ा सकते हैं। आप ऑनलाइन ही अपना कोचिंग सेंटर भी चला सकते हैं।

 

कंसल्टेंसी भी एक बढ़िया बिज़नेस हैं। इसमें न तो आपको प्रोडक्ट बेचना हैं, न ही कुछ इन्वेस्ट करना पड़ता हैं। आपको बस किसी एक फील्ड में एक्सपर्ट होना पड़ेगा। कंसल्टेंसी का बिज़नेस काफी सारे फील्ड में चलता हैं। डॉक्टर लोगों से कंसल्टेंसी का चार्ज करते हैं। बहुत से लोग स्टूडेंड को कंसल्ट करते हैं। बिज़नेस कोच भी होते हैं, बिज़नेस ओनर को कंसल्टेंसी देते हैं। ऐसे ही आप भी इसको ऑनलाइन कर सकते हैं।
आज भले ही टेक्नोलॉजी कितना भी ग्रो कर गया हो। हैंडमेड प्रोडक्ट का मुकाबला कोई नहीं कर सकता। इसिलए शायद दुनिया के सबसे महंगे गाड़ी रोल्स रॉयस को हैंडमेड फिनिश दिया जाता हैं। पुरे दुनिया में बहुत सारे हैंडमेड प्रोडक्ट का डिमांड हैं। इसमें कपड़े, गहने, लकड़ी के प्रोडक्ट आदि आते हैं। अगर आप भी हैंडमेड प्रोडक्ट बनाने में माहिरत रखते हो, तो इसको ऑनलाइन डायरेक्ट कस्टमर को बेच के काफी प्रॉफिट कमा सकते हो।  
बिना कोई इन्वेस्ट करके शुरू करने वाले बिज़नेस की लिस्ट में एफिलिएट मार्केटिंग एक बहुत बढ़िया ऑप्शन हैं। आज बहुत सारे कंपनी अपना एफिलिएट प्रोग्राम चलाते हैं। इसमें ऐमज़ॉन का एफिलिएट प्रोग्राम एक बढ़िया विकल्प हैं। आपको Amazon.in पर एफिलिएट अकाउंट बनाना हैं, फिर प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक जेनरेट करके उसे सोशल मीडिया के जरिये शेयर करना होता हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको इंटरनेट पर आपको एक ऑडियंस बेस बनाना पड़ेगा। 
इंटरनेट पर ब्लॉगिंग भी बिज़नेस का जरिया हैं। इससे भी आप अपना बिज़नेस बना सकते हो। आप खुद का वेबसाइट बनाकर आर्टिकल लिख सकते हैं, और वहाँ ऐड लगाकर पैसा कमा सकते हैं। जब साइट अच्छे से रैंक होने लगता हैं, तब स्पोंसर भी पैसा देने के लिए तैयार रहते हैं। आप अपने वेबसाइट के लिए कंटेंट राइटर को हायर भी कर सकते हैं। ब्लॉगिंग करके इंटरनेट से बहुत सारे लोग लाखों का प्रॉफिट कमा रहे हैं। 
अगर आप वीडियो बनाने में इंट्रेस्ट रखते हो, तो यूट्यूब आपके लिए बढ़िया विकल्प हैं। यूट्यूब पर चैनल बनाके आप अपने इंट्रेस्ट के कंटेंट बनाना शुरू कर दीजिये। धीरे – धीरे आपके साथ लोग जुड़ते जाएंगे। फिर एक ऐसा वक्त भी आएगा, एक- एक दिन में आपके चैनल के साथ हजारों- लाखों लोग जुड़ेंगे। आज ज़माने में वीडियो मार्केटिंग एकदम बूम पर हैं। बहुत से ब्रांड, कंपनी अपने प्रोडक्ट के प्रमोशन करने के लिए सही इन्फ्लुएंसर की खोज कर रहा हैं। एक अच्छा यूट्यूब चैनल एक – एक प्रमोशन का लाखों में चार्ज करते हैं। इसके साथ यूट्यूब से ऐड से भी काफी बढ़िया अर्निंग होती हैं। 
पहले वेबसाइट डिज़ाइन करने के लिए कोडिंग जानना अनिवार्य था। मगर आज बहुत सारे ऐसे ओपन सोर्स प्लेटफार्म आ गया हैं, जहाँ से एक छोटा सा बच्चा भी वेबसाइट बना सकते हैं। हर छोटा बिज़नेस आज ऑनलाइन जाना चाहता हैं। बहुत से प्रोफेशनल लोगों को अपना वेबसाइट बनाना होता हैं। वो सारे एक छोटे अमाउंट में अपना वेबसाइट बनवाना चाहता हैं। आप उनलोगों के लिए WordPress जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके वेबसाइट बना सकते हो। ऐसा करके बहुत सारे लोग काफी बढ़िया पैसा कमा रहे हैं।

 

कोई भी बिज़नेस तभी ग्रो करता हैं, जब उसकी मार्केटिंग ढंग से किया जाता हो। बहुत से लोग बिज़नेस चलाते तो हैं मगर कभी वो प्रॉफिट नहीं कमा पाते, क्योकि उनको मार्केटिंग का नॉलेज नहीं होता। बहुत सारे बिज़नेस अपना मार्केटिंग बाहर से ही करना चाहते हैं। ऐसे में आपके लिए, ये एक बहुत बड़ा अवसर हैं। आप उन बिज़नेस के लिए डिजिटल मार्केटिंग कर सकते हैं। आप Facebook Ad, Google ad आदि के जरिये उनलोगों को अपने टारगेट कस्टमर तक पहुंचने में मदद कर सकते हो। इसप्रकार से आप अपना मार्केटिंग एजेंसी बना सकते हो। आप अपने साथ 10 लॉयल क्लाइंट भी जुड़ पाते हो, तो भी महीने का काफी अच्छा कमाई करने लगोगे। फिर आपका बिज़नेस अपने आप ग्रो होता जाएगा।

 

“आज हमने आपको ऑनलाइन बिज़नेस आईडिया बता दिया, आपने उसको अप्लाई किया और रातों-रात आपको प्रॉफिट आना शुरू हो जाएगा”। ऐसा नहीं होता। आपको मेहनत करना पड़ेगा, धैर्य रखना होगा। चीजों को जितने अच्छे से समझके करोगे उतना आपके लिए बेहतर होगा। बिज़नेस करने के लिए आपको चीजों को दूसरे के नजरिये देखना होगा, तभी आप उनको वो दे पाओगे जो उन्हें चाहिए। इसके साथ आपको मार्केटिंग की नॉलेज भी रखना पड़ेगा। तो जाइए आपको जो भी ऑनलाइन बिज़नेस आईडिया अच्छा लगा हैं, उसके ऊपर अभी से काम स्टार्ट कर दीजिए।
Exit mobile version