Site icon DigitalYodha: Always add value

यूट्यूब पैसा कब देता हैं

यूट्यूब पैसा कब देता हैं, money, youtube, earning,

आजकल यूट्यूब सबकी मुँह में हैं। गाँव-गाँव के बच्चों को आज यूटूबर बनना हैं। सबको पता हैं यूट्यूब में मोटी कमाई हैं। लेकिन बहुत लोगों के दिमाग में ये सवाल हमेशा रहता हैं – यूट्यूब पैसा कब देता हैं? यूट्यूब पैसा कैसे देता हैं? यूट्यूब से कमाई कैसे होती हैं?

digitalyodha के इस पोस्ट के जरिए हम आपको इसप्रकार के हर सवाल का क्लियर जवाब देने वाला हूँ।

यूट्यूब पैसा कब देता हैं

यूट्यूब आपको तभी पैसा देता हैं, जब आपका चैनल मोनेटाइज हो जाता हैं। आप पहले दिन से ही यूट्यूब पर वीडियोस बनाकर पैसा नहीं कमा सकते। यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए आपको निरंतर कुछ महीनों तक काम करना पड़ेगा। फिर जाकर आपकी कमाई शुरू होती हैं। यूट्यूब ने इसके लिए अपनी तरफ़ से कुछ शर्त रखा हैं, जिसे आपको पूरा करना होगा। तब जाकर आपका youtube channel मोनेटाइज हो जाएगा।

यूट्यूब चैनल कब मोनेटाइज होता हैं: ताकि आप पैसा कमा सके

अब से यूट्यूब चैनल मोनेटाइज करने का एक और सिस्टम आ गया हैं

12 महीने में 4000 घंटे पूरा करने के अलावा अगर आप पिछले 90 दिनों में 10 मिलियन Shorts Views कम्पलीट कर लेते हो, तब भी आपका चैनल मोनेटाइज कर दिया जाएगा। हालाँकि 1000 सब्सक्राइबर आपको चाहिए ही होगा और 10 मिलियन शार्ट व्यूज आने से आपका 1000 सब्सक्राइबर आसानी से पूरा हो जाएगा।

यूट्यूब पैसा कैसे देता हैं: आपके बैंक में पैसा आने की पूरी प्रक्रिया

Youtube चैनल मोनेटाइज होनेके बाद, कमाई शुरू हो जाता है। लेकिन  यह पैसा आप तक कब और कैसे पहुँचता हैं? इसके लिए क्या-क्या करना पड़ता है? ये सवाल आपके मन में ज़रूर आया होगा।

यूट्यूब का पैसा आपके पास adsence के जरिये आते हैं।आपका अपना एक एडसेन्स अकाउंट भी बनाना पड़ता है। हालाँकि ये बहुत सिंपल है,जब आपका 1000 subscriber और 4000 watch hour पूरा हो जाते हैं। तब इसे कुछ स्टेप में बना सकते हो।

यूट्यूब पर 1 महीने में जितना कमाई होता है वह दूसरे महीने के 12 तारीख को ऐडसेंस अकाउंट में शो करता है। उदाहरणस्वरूप आपका चैनल मई महीने में मोनेटाइज हुआ, तो मई महीने में जितना कमाई होगा वह जून महीने के 12 तारीख को आपके ऐडसेंस अकाउंट में शो करेगा।

ऐडसेंस अकाउंट में जब 10 डॉलर या उससे अधिक कमाई हो जाता है, तब वहां पर ID Verification का ऑप्शन आता है। इसे पैन कार्ड या  फिर वोटर आईडी से वेरीफाई करना पड़ता है और जब वेरीफाई हो जाता है तब आपके घर तक गूगल की तरफ़ से एक लेटर पोस्ट कर दिया जाता है।

इस लेटर में 6 अंकों का एक नंबर  होता है। इस pin को आपको ऐडसेंस account में ऐड करके पेमेंट मेथड सेलेक्ट करना होता हैं । इसका प्रोसेस भी उसी लेटर में लिखा रहता है।

आपके ऐडसेंस अकाउंट में 100 डॉलर या उससे अधिक कमाई हो जाता है तब महीने के 21 तारीख को यह आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता हैं । यह पेमेंट 2 से 5 दिन  के अंदर आपके बैंक अकाउंट के अंदर क्रेडिट हो जाते हैं । ध्यान रहे 100 डॉलर अगर कंप्लीट नही होता है, तो पेमेंट बैंक में ट्रांसफर नहीं होते हैं, ये एडसेंस अकाउंट में ही रहेगा और अगले महीने के साथ प्लस हो जायेगा।

यूट्यूब से कमाई कैसे होती हैं: Youtube से पैसा कमाने का विभिन्न तरीक़े

एक यूट्यूब चैनल से कमाई करने का सिर्फ  एक ही तरीका नहीं हैं। अगर आप मार्केटिंग को अच्छे से समझते हो, तब यूट्यूब से विभिन्न तरीक़े से पैसा बना सकते हो।

adsence से कैसे कमाई होती हैं, इसको हमने आपको अच्छे से समझा दिया हैं। इसके अलावा और दो चार तरीके से एक यूटूबर पैसा कमाते हैं।

Sponsorship

ऐडसेंस से कोई गुना ज्यादा कमाई स्पोंसरशिप से होते हैं। जब एक यूट्यूब चैनल की हर वीडियो में एवरेज व्यूज 1000-2000 आने लगता है, तब से ही छोटे-मोटे ब्रांड्स अपना प्रोडक्ट प्रमोट करने के लिए आपसे कांटेक्ट करते हैं। टॉप के यूटूबर एक वीडियो के अंदर छोटे से एक प्रमोशन के लिए कंपनी से 40 से 50 लाख़ रूपए आसानी से चार्ज कर लेते। 1 से 1.5 मिलियन सब्सक्राइबर वाले चैनल आराम से एक वीडियो का 2 से 3 लाख़ चार्ज कर लेते हैं।

Affiliate Marketing

यूटूबर का कमाई करने का एक आसान रास्ता एफिलिएट मार्केटिंग हैं। इसके अंदर सिंपल, डिस्क्रिप्शन के अंदर कुछ प्रोडक्ट्स के एफिलिएट लिंक दिया जाता हैं। अगर उससे कोई व्यक्ति जाकर शॉपिंग करता हैं, तो यूटूबर को बैठे बिठाये कमीशन मिल जाता हैं। इस मामले में अमेज़न एफिलिएट काफ़ी पॉपुलर हैं।

Live Stream

लाइव स्ट्रीम के अंदर यूटूबर की मोती कमाई हो जाती हैं। ऑडियंस सुपर चैट के जरिये यूटूबर को pay करते हैं। Gaming वाले यूटूबर को लोग 10, 20 हज़ार तक सुपर चैट देते हैं। 1 से 1.5 घंटे तक चले लाइव स्ट्रीम में कुछ यूटुबर्स लाखों कमा लेते हैं। ये इनकम एडसेन्स के जरिये बैंक में आते हैं।

 

Conclusion: यूट्यूब पैसा कब देता हैं

आज आपको तो ये क्लियर हो गया हैं कि – यूट्यूब कब पैसा देता हैं? यूट्यूब आपको तभी पैसा देता हैं जब आपका Youtube Channel Monetize हो जाता हैं। हालांकि यूट्यूब से पैसा कमाने का सिर्फ़ यही एक तरीक़ा नहीं हैं। यूट्यूब से इसके अलावा विभिन्न तरीक़े से एक यूटूबर पैसा कमाते हैं। यूट्यूब पर आप अगर सही से मेहनत करते हो, आप भी इसमें सफल हो सकते हो। अगर हजारो लोग ये कर सकते हैं, क्या हम इतना ग़ैर गुजरा हैं कि इसे न कर सके।

Exit mobile version