Youtube पर चैनल बनाना तो 2 मिनट का काम हैं। मगर उसपर अच्छी तरीके से काम करके, चैनल को grow कर पाना सबके लिए संभव नहीं हो पाता हैं। ऐसा सिर्फ इसलिए होता हैं, क्युकी लोगों को लगता हैं कि यूट्यूब पर कोई मेहनत नहीं करना पड़ेगा। बस वीडियो बनाना हैं। वे लोग आते हैं, और वीडियो बनाने की कोशिश करते हैं। जब उनसे नहीं हो पाता हैं, तब इसे छोड़ देते हैं। अच्छी बात हैं, अगर आपका इंटरेस्ट नहीं हैं तो दूसरा काम ही आपके लिए सही हैं।
वही पर कुछ ऐसे लोग भी हैं। जो अच्छे से मेहनत करने के लिए तैयार हैं। और बहुत समय से वो मेहनत भी कर रहे हैं, मगर उनको कुछ भी रिजल्ट नहीं मिल रहा हैं। या फिर कभी कोई वीडियो से कुछ व्यूज, सब्सक्राइबर मिल गया हैं, मगर चैनल को सही ढंग से ग्रो नहीं कर पा रहे हैं। आज का पोस्ट इन्ही लोगों के लिए हैं। अगर आप इस केटेगरी में आते हो, यहाँ से आपको कुछ लाइफ चेंजिंग हिंट मिल सकता हैं।
Table of Contents
How to grow a youtube channel
किसी भी काम में आगे बढ़ने के लिए सबसे पहले आपको उस काम को करने का सही तरीका पता होना ज़रूरी हैं। इसके लिए आपके पास दो ऑप्शन हैं 1 . खुद गलती करें और उससे सीखें। 2. दूसरों के गलतियों से सीखें।
-
खुद के गलतियों से कैसे सीखे : आप किसी काम को करते हो। उसमे बहुत सारे गलती होती हैं, जिसकी वजह से आप काम को सही ढंग से अंजाम नहीं दे पाते हो। इसबार जो गलती आपने किया, उसको अगली बार नहीं करते हो। और काम को सही तरीके से करते हो। इससे आपने खुद के गलतियों सीखा।
-
दूसरों के गलतियों से कैसे सीखें : खुद के गलतियों से सीखना बहुत ज्यादा जरुरी हैं। मगर वो थोड़ा ज़्यादा Time Taking हैं। आप जो काम करते हो, उसको पहले भी किसीने करके रखा हैं। अब उन्होंने books, article, videos में अपना पूरा एक्सपीरियंस शेयर करके रखा हैं। अगर आप उनके बातों को समझ लेते हो फिर काम को करना और अपनी गलतियों को पकड़के उसको इम्प्रूव करना आपके लिए आसान हो जाता हैं।
सही Topic का चुनाव करें
यूट्यूब पर कोई भी वीडियो बनाने के लिए सबसे पहला काम हैं। टॉपिक का चुनाव करना। कोई ऐसा टॉपिक चुने जिसमें बहुत सारे लोगों का इंटरेस्ट हो। जैसे कि – सुबह की अच्छी आदत, जिंदगी बदलने का तरीका, पढ़ाई में मन कैसे लगाए इत्यादि।
ये आपको सिर्फ उदाहरण दिया हैं। आपके चैनल के हिसाब से आपको टॉपिक का चयन करना हैं। और उसमे आपको ये ध्यान देना हैं कि – आपने जो टॉपिक डिसाइड किया हैं। वो बहुत सारे लोगों का प्रॉब्लम हो, या फिर बहुत सारे लोग उसमे इंटरेस्ट रखता हो।
अच्छी तरह से Research करें
सिर्फ टॉपिक डिसाइड करके आप अच्छा वीडियो नहीं बना सकते हो। वीडियो में तभी आप बेझिजक, कॉन्फिडेंट के साथ बात कर पाओगे, जब उस टॉपिक के बारें में आपके दिमाग में सही इनफार्मेशन होगा। सही इनफार्मेशन के लिए आपको कोई डिग्री लेने की जरुरत नहीं हैं।आज के जमाने में हर प्रकार के इनफार्मेशन आसानी से अवेलेबल हैं। बस आपको थोड़ा मेहनत करके रिसर्च करना हैं।
गूगल से ही आप इनफार्मेशन ले सकते हो। बस आपको अपने दिमाग को खुला रखना हैं, और हमेशा सीखने के लिए तैयार रहना हैं।
वीडियो के लिए Script तैयार करें
यूट्यूब वीडियो के लिए स्क्रिप्ट बनाना बहुत ज़रूरी हैं। इनफार्मेशन को अपने दिमाग में भरके वीडियो में सही से बोल पाना संभव नहीं हो पाता हैं। इसलिए अपने वीडियो के लिए अगर स्क्रिप्ट बना लेते हो, तो शूट के समय आप कुछ भी भूल नहीं जाते हो।
कुछ लोग लाइन टू लाइन स्क्रिप्ट बनाते हैं। वही पर कुछ लोग सिर्फ main पॉइंट का स्क्रिप्ट बनाते हैं। ये आपके टॉपिक पर डिपेंड करता हैं। अगर आप बहुत ज्यादा भारी कंटेंट बना रहे हो, तब आपको Line to Line स्क्रिप्ट बनाना पड़ेगा।
वीडियो making का Basic Format फॉलो करें
वीडियो का बेसिक format होते हैं। आपको अभी हम जो बताएँगे, इसी बात को जाकरके सक्सेसफुल यूटूबर की वीडियो को ठीक से observe करके देख सकते हो। आपको पता चल जाएगा कि वीडियो का फॉर्मेट कैसा होता हैं।
- Hook – Video के स्टार्टिंग में viewers का ध्यान आकर्षण करने के लिए कुछ ऐसा बात कहा जाता हैं या फिर fotage दिखया जाता हैं। जिससे वो वीडियो को देखने के लिए मजबूर हो जाए।
- Introduction – इस पार्ट के अंदर चैनल के बारे में, टॉपिक के बारे में सही इनफार्मेशन दिया जाता हैं।
- Intro – हर बिज़नेस का अपना logo, tagline होता ही हैं। आपके यूट्यूब चैनल का भी इंट्रो जरूर होगा। नहीं हैं तो इसे बना लीजिये, जो आपको ब्रांडिंग में मदद करता हैं। इंट्रोडक्शन के बाद वीडियो में इंट्रो चलाया जाता हैं।
- Content – इस पार्ट के अंदर आप viewers को असली कंटेंट देते हो। आपको कंटेंट पार्ट के अंदर एक ही बात को बार-बार नहीं बोलना हैं। आप छोटे – मोटे चुटकुले, joke का भी इस्तेमाल कर सकते हो। जिससे लोगो को मजा भी आये और सीखने को भी मिले।
- Summary – वीडियो का कम्पलीट summary आपको 20 से 30 सेकंड के अंदर बताने की प्रयास करना हैं। हालाँकि ये आपके वीडियो के leanght के ऊपर डिपेंड करता हैं।
- Precap – यहाँ पर आप viewers से पूछ सकते हो कि वीडियो उनको कैसा लगा। like , share, comment और चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हो ये सब आप बता सकते हो।
- Closure – आखिर आपको लोगो को वीडियो देखने के लिए धन्यबाद करना हैं। और आप कोई दूसरा वीडियो भी suggest कर सकते हो।
हर किसीका वीडियो बनाने का तरीके अलग अलग हो सकता हैं। मगर इस फॉर्मेट को आप हर सक्सेसफुल यूटूबर के वीडियो में जरूर देखोगे।
अच्छी तरह से शूट करें – मोबाइल से
Video Shoot करने के लिए आपको कैमरा नहीं चाहिए। अगर आपके पास हैं तो बात अलग हैं। फोन से आप शूट कर सकते हो। बस आपको उसे अच्छे से सेट करना हैं। मोबाइल होल्ड करने के लिए ट्राइपॉड का इस्तेमाल करें। इससे वीडियो स्टेबल रहेगा।
मोबाइल को अपना दोस्त समझिए और उससे बात करें। या फिर इसको एक खिड़की समझिए जिसके पीछे आपके सबसे अच्छा दोस्त हैं, और आप दिल से उनके साथ बात कर रहे हो। वीडियो शूट करते समय आपका माइंडसेट ऐसा रखोगे तो काफी बेहतर वीडियो आप शूट कर पाओगे।
Voice Quality को सुधारे
मोबाइल के साथ एक मइक्रोफ़ोन का जरूर इस्तेमाल करें। इससे आपकी आवाज लोगो तक क्लियर तरीक़े से पहुचेगा।
Edit में समय दें – B roll का इस्तेमाल करें
वीडियो में जो आप main बाते बताते हो वो A roll के अंदर आता हैं। इसके अलावा चीजों अच्छे से explain करने के लिए आपको image, fotage का इस्तेमाल करना हैं। ये सब B roll के अंदर आता हैं। B roll के लिए आप खुद से भी शूट कर सकते हो। या फिर टॉपिक के हिसाब से फ्री साइट जैसे pixabey, pixels आदि से भी ले सकते हो।
एडटिंग के दौरान आपको इन सबको अच्छे से जोड़ना हैं। ध्यान रखे Hard Cut को छुपाने के लिए आप उसके ऊपर B roll का इस्तेमाल करें।
इसके अलावा वीडियो में आपको बैकग्राउंड म्यूजिक, साउंड इफ़ेक्ट का भी इस्तेमाल करना हैं। इससे वीडियो काफी एंगेजिंग बनता हैं। Youtube Music Library से आप इसे free में ले सकते हो।
Asowme Thumbnail बनाकर ज़्यादा व्यूज लाए
Market के प्रोडक्ट के लिए पैकजिंग जितना इम्पोर्टेन्ट हैं। यूट्यूब वीडियो के लिए थंबनेल भी उतना ही ज़रूरी हैं। थंबनेल बनाना एक कला भी हैं और ये एक विज्ञान भी हैं। आपको Color, Visiblity, Alignment, Font इन सबका सही समझ होगा तो आप काफ़ी बढ़िया थंबनेल बना सकते हो।
ध्यान रखे थंबनेल के लिए एकदम Hard Color जैसे तीखा लाल आदि का इस्तेमाल नहीं करना हैं। आपको ज्यादातर soft Color का ही इस्तेमाल करना हैं। सभी कलर का आपको सॉफ्ट वाला ही इस्तेमाल करना हैं। इससे व्यूअर के दिमाग में एक अच्छा इम्पैक्ट पड़ता हैं। और आपके वीडियो में क्लिक करने के चांस बढ़ जाता हैं।
Attractive Title लिखें
यूट्यूब आपके वीडियो को बहुत सारे लोगो के आगे रेकमेंड करते हैं। इसलिए आपका टाइटल बहुत ज्यादा इम्पोर्टेन्ट हैं। इसके अलावा ये आपके वीडियो को search में भी टॉप में लाने में मदद करता हैं। टाइटल में आप main keyword को पहले रखने का प्रयास करें। फिर आपका जो रीजनल language हैं। उससे भी एक अट्रैक्टिव लाइन लिख दे। इससे टाइटल काफी अट्रैक्टिव बनता हैं।
एक टाइटल का example देख लेते हैं। मान लेते हैं टॉपिक हैं हमारा Bitcoin. वीडियो language हैं हिंदी। BITCOIN Explained in Hindi – क्या होता हैं ये बिटकॉइन ?
सही keywords का Tags में इस्तेमाल करें
आख़िर में आता हैं Tags. ये आपके वीडियो को रैंक कराने में और recommendation में ले जाने में बहुत मदद करता हैं। tubebuddy जैसे एक्सटेंशन का इस्तेमाल करके आप सही tags का पता बड़े ही आसानी ले लगा सकते हो।
Conclusion
यूट्यूब पर सक्सेस होने का कोई रामबाण उपाय नहीं होता। ये एक क्रिएटिव फील्ड हैं। इसप्रकार के करियर में आपको बहुत ज्यादा patience की ज़रूरत पड़ती हैं। आपको अगर यूट्यूब में सफल होना हैं, तो पहले से ही अपने माइंड क्लियर कर ले कि इसको आपको बिना कुछ मिलने के उम्मीद रखे डेडिकेशन के साथ 1 से 1.5 साल देना ही पड़ेगा। साथ में आपको सही डायरेक्शन में मेहनत करना हैं। इस पोस्ट के जरिये आपको सटीक इनफार्मेशन देने की प्रयास किया हैं। आपके लिए ये ज़रूर फ़ायदेमंद सावित होगा।