Site icon DigitalYodha: Always add value

ड्रॉपशिपिंग क्या हैं [ What is Dropshipping ] in hindi

pexels bongkarn thanyakij 3740906
Busniess बहुत लोग करना चाहते हैं। सभी बिज़नेस सबके लिए नहीं होता। कोई व्होल सेल करता है , कोई मैनुफेक्टर करता है , तो कोई अपना रिटेल  दुकान चलाता हैं। ऐसे में बहुत सारे लोग ऑनलाइन भी अपना बिजनेस करते हैं । ऑनलाइन भी बहुत सारे अलग बिज़नेस की जा सकती है। ऐसे में एक  इंट्रस्टिंग बिज़नेस है वो हैं ड्रॉपशॉपिंग

ड्रॉपशिपिंग क्या हैं [ What is Dropshiping ]

Dropshipping मुख्य तौर पर एक प्रकार की इ – कॉमर्स ही हैं। जिसमें आप प्रोडक्ट खुद से डेलिवर करना नहीं पड़ता । आप सिर्फ वेबसाइट संभालोगे। suplier आपके कॉस्टमर तक प्रोडक्ट सप्लाई करेगा। आप इसे अपने घर से कर सकते हैं।

ड्रॉपशिपिंग का सिंपल प्रोसेस हैं। आपकी एक ऑनलाइन स्टोर होगा, आप इसकी मार्केटिंग करोगे। जब आपको आर्डर आएगा तो आप सप्लायर को पैसा देके आर्डर प्लेस कर दोगे, और वो कस्टमर तक प्रोडक्ट पहुँचा देगा। 

 

ड्रॉपशॉपिंग कैसे करें

सबसे पहले आपको एक वेबसाइट बनाना पड़ेगा। इसके लिए sopify बेस्ट हैं। आप sopify के जरिये अपना वेबसाइट बना सकते हो। सबसे पहले आपको एक डोमेन name खरीदना होगा। जिसे आप godaddy या फिर किसी भी डोमेन प्रोवाइडर से ले सकते हो। उसके बाद आपको उसे sopify के साथ जोड़ना होगा। उसके बाद आपको  वेबसाइट को डिज़ाइन करना है। थीम इनस्टॉल करना है। जो बहुत  ज्यादा मुश्किल नहीं हैं। आप खुद से ही ये सब कर सकते हो।

प्रोडक्ट कहा से लाये

ड्रॉपशिप बेसिकेलि इंटरनेशनल में किया जाता हैं। इसके लिए ज्यादातर लोग US को टारगेट करते हैं । और प्रोडक्ट चीन से इम्पोर्ट करते हैं। इसके लिए aliexpress से प्रोडक्ट लिया जाता था । जहा आपको काफी कम कीमत में अच्छे प्रोडक्ट मिलते थे। हलाकि इंडिया में अब अलीएक्सप्रेस banned कर दिया गया हैं। आपको spoify के अंदर ही काफी सारे सप्लायर मिल जाते हैं। 
ड्रॉपशिपिंग को इंडिया के अंदर भी किया जा सकता हैं। इंडिया के अंदर ज्यादातर प्रिंटऑन डिमांड चलता हैं। जिसमे टी-शर्ट, कॉफी मग, मोबाइल कवर जैसे प्रोडक्ट रहते हैं। 

 

मार्केटिंग कैसे करें

आपको डिजिटल मार्केटिंग का ही इस्तेमाल करना पड़ेगा, सबसे बेस्ट है फेसबुक ऐड। फेसबुक ऐड के जड़िये आप टार्गेटेड लोगों तक पहुंच सकते हो।  एक पेज बनाना है और ऐड बनाके प्रमोट करना हैं। वीडियो ऐड सबसे ज्यादा सेल लाके देते हैं। इसके अलावा आप seo पे फ़ोकस करना जिससे आप फ्री में ज्यादा लोगो तक पहुँच सकते हो। इसके अलावा आप गूगल ऐड भी चला सकते हो। हम आपको सबसे पहले फेसबुक ऐड को ही रेकमंड करते हैं। इससे आप एक प्रकार के ऑडियंस बनाके रीटार्गेट भी कर सकते हैं। 

conclusion 

ड्रॉपशिपिंग एक सिंपल बिजनेस मॉडल हैं। मगर इसके अंदर बहुत सारे चीजे हैं, इन सबको ठीक से समझना बहुत जरुरी हैं। और हा आपको काफी धैर्य की भी जरुरत होगी। हो सकता हैं आपको एकदम से रिजल्ट न मिले या फिर स्टार्टिंग में आप प्रॉफिटेबल न रहे। एक बार जब आपका बिजनेस सेट हो जाएगा तो आपको काफी अच्छा प्रॉफिट कमाकर देगा। 

Exit mobile version