Site icon DigitalYodha: Always add value

Digital Marketer कैसे बने ? How to become a Digital Marketer | Salarey, Future, Income…

digital marketer kaise bane, digital marketing, income, online marketer
Digitalyodha के एक नए और फ्रेस पोस्ट में आपका स्वागत हैं। Marketing एक बहुत बड़ा टॉपिक हैं, मार्केटिंग करके ही बिज़नेस बड़ा बनते हैं। लोगों के दिमाग में एक बेहतर इमेज बनाते हैं। जैसे – जैसे  टाइम में चेंज आया हैं वैसे-वैसे मार्केटिंग करने तरीके भी बदल गए हैं। पहले जहा कम्पनिया सिर्फ ट्रडिशनल मार्केटिंग ही करते थे लेकिन इंटरनेट consumtion बढ़ने के बाद आज कम्पनिया डिजिटल मार्केटिंग के ऊपर ख़ास ध्यान दे रहे हैं। ऐसे में डिजिटल मार्केटर की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गयी हैं। इस पोस्ट में आपको यही पता चलने वाला हैं कि आप एक Digital Marketer कैसे बन सकते हैं। 

Digital Marketer Meaning

किसी प्रोडक्ट या फिर सर्विस की मार्केटिंग करने के लिए बहुत सारे काम करने पड़ते हैं। सबसे पहले टारगेट मार्केट को समझना फिर वहा से कस्टमर जुटाना फिर उन कस्टमर को बेहतर वेलु प्रदान करके उनको बनाये रखना और बढ़ाना। इन सबको करने के लिए बहुत सारा काम करना पड़ता। इसके लिए कंपनी मार्केटर को काम में लगाते हैं। पहले जहा सबकुछ ऑफलाइन था, इसलिए मार्केटिंग भी ऑफलाइन ही होता था। मगर आज बहुत कुछ ऑनलाइन हो गया हैं। ज्यादातर लोग अपना ज्यादा टाइम इंटरनेट पर  बिताते हैं। ऐसे में इंटरनेट पर से टारगेट मार्केट को ढुंडके कस्टमर बनाना काफी आसान हो गया हैं। 
जो लोग इंटरनेट के जरिये इस मार्केटिंग को करते हैं उसे ही डिजिटल मार्केटर (Digital Marketer) कहते हैं।

 

Digital Marketing Future

अज कल हर बच्चा मोबाइल देखकर ही बड़े हो रहे हैं। ऐसे में पढ़ाई, शॉपिंग, बैंकिंग सबकुछ ऑनलाइन हो गया हैं। इंटरनेट हर गॉव कस्वे तक पहुँच रहे हैं। सभी लोग इंटरनेट पर हैं। ऐसे में किसी प्रोडक्ट या सर्विस की अगर मार्केटिंग करना हैं तो इंटरनेट सबसे अच्छा माध्यम हैं। इंटरनेट के जरिये टारगेट ऑडियंस तक पहुंचना बहुत ही आसान हैं। इससे यही पता चलता हैं कि फ्यूचर सबकुछ डिजिटल ही होगा। ऐसे में डिजिटल मार्केटिंग का भविष्य (Digital marketing future) एकदम ब्राइट हैं।

 

Digital Marketing Kaise Sikhe

डिजटल मार्केटिंग सीखने का कोई फिक्स तरीका नहीं हैं। आपको सिर्फ पता चीजे होने से ही आप एक डिजिटल मार्केटर नहीं बन जाते हो। आपको एक्जिक्यूट करना आना चाहिए। आप प्रैक्टिस कर करके ही डिजिटल मार्केटिंग सीख सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग को सीखने से पहले आपको मार्केटिंग को समझना बहुत जरुरी हैं। आपको मार्केटिंग का कांसेप्ट और डेफिनेशन पता होना बहुत जरुरी हैं। क्युकी मार्केटिंग पहले से ही हैं, बस उसको इंटरनेट का इस्तेमाल करके डिजिटल तरीके से करने को ही डिजिटल मार्केटिंग कहते हैं। 

डिजिटल मार्केटिंग के प्लेटफॉर्म

डिजिटल मार्केटिंग के अंदर बहुत सारे चीजे आते हैं। मुख्य तौर पर देखा जाए तो दो तरीके होते हैं डिजिटल मार्केटिंग करने के पहला हैं आर्गेनिक मीडिया और दूसरा हैं paid मीडिया। आर्गेनिक के अंदर आते हैं Content Marketing, SEO, etc. उसके बाद paid  के अंदर मुख्य तौर पर आते हैं एड्स। फेसबुक ऐड, गूगल ऐड और जितने भी एडवरटाइजिंग मीडिया मौजूद हैं इंटरनेट पर।

Digital Marketing Practice

अगर आप किसी से डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स भी करते हो या फिर इंटरनेट से फ्री में डिजिटल मार्केटिंग सीखते हो। फिर भी आपके लिए प्रैक्टिस करना बहुत जरुरी हैं।
वर्डप्रेस पर आप खुद का वेबसाइट बनाकर बहुत सारे चीज जैसे कि SEO, Content Writing आदि की प्रैक्टिस कर सकते हैं। इसके साथ आप गूगल एनालिटिक्स, वेबमास्टरआदि का सही इस्तेमाल करना भी यही से सीख सकते हैं। 
अगर आप एक डिजिटल मार्केटर बनना चाहते हो तो आपका अपना यूट्यूब चैनल होना बहुत जरुरी हैं। यूट्यूब सिर्फ पैसा कमाने के लिए ही करते हैं ऐसा नहीं। आप वीडियो मार्केटिंग आदि की यूट्यूब से प्रैक्टिस कर सकते हैं।
फेसबुक और इंस्टाग्राम डिजिटल मार्केटिंग के लिए बहुत बढ़िया प्लेटफॉर्म हैं। प्रैक्टिस करने के लिए अगर आप अपना इंस्टाग्राम पेज बनकर वह कंटेंट पब्लिश करते जाते हो। तो आपके पोस्ट में कैसे इंगेजमेंट बनते हैं। कैसे पोस्ट करना सबसे बेहतर होता हैं इन सबको ऑब्ज़र्व कर सकते हैं। 
डिजिटल मार्केटिंग करने के बहुत से तरीके होते हैं। आपको अगर वीडियो में ज्यादा चौक हैं। तो यूट्यूब शुरू कर सकते हैं। वही पर अगर लिखना ज्यादा पसंद हैं तो ब्लॉग बनाकर प्रैक्टिस कर सकते हैं। वैसे एक अच्छा डिजिटल मार्केटर बनने के लिए आपको सभी चीजे आना बहुत जरुरी हैं। इसलिए आप सभी चीजों की भी प्रैक्टिस करना शुरू कर सकते हैं। 

 

Digital Marketer Job

आज बड़े-बड़े कम्पनिया डिजिटल मार्केटिंग में  काफी ज्यादा फोकस कर रही हैं। ऐसे में डिजिटल मार्केटर के लिए बहुत सारे जॉब के रास्ते खुल चुके हैं। इसके अलावा डिजिटल मार्केटिंग सीखने के बाद आप खुद से भी बहुत सारे काम शुरू सकते हैं। आप छोटे बिज़नेस को मार्केटिंग में मदद करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। 
डिजिटल मार्केटर की अगर काम की बात करें। तो सब काम कही से भी और कभी भी किया जा सकता हैं। बस आपके पास एक इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। मार्केटिंग में जिस तरह टारगेट मार्केट को ढूंढ़ना, फिर उनको बेहतर वेलु प्रदान करना होता हैं। डिजिटल मार्केटिंग के अंदर भी आपको ये सारे कामो को ही डिजिटल तरीके से करना पड़ता हैं। मार्केटिंग में जिस तरह बहुत सारे काम होते हैं, यहाँ पर भी उतना ही काम होता हैं बस यहाँ टाइम और एनर्जी ज्यादा नहीं चाहिए। और कही से भी दुनिया के किसी भी हिस्से में मार्केटिंग कर सकते हैं।

Digital Marketer Salary

एक डिजिटल मार्केटर की सेलरी उनकी स्किल के ऊपर निर्भर करती हैं। आपके के अंदर जितना मार्केटिंग स्किल होगा उतना ही ज्यादा आप पैसा कमा सकते हो। फिर भी अगर हम एक स्टार्टिंग लेवल की डिजिटल मार्केटर की सेलरी की बात करे तो ये 20-25 हजार से शुरू होती हैं। हलाकि ये काम कराने वाले कंपनी और आपके स्किल के ऊपर निर्भर करती हैं। अगर आप एक नेक्स्ट लेवल की डिजिटल मार्केटर बनते हो, तो आपकी सेलरी लाखों रूपए महीने की भी हो सकती हैं।  आपको फिर कहना चाहूंगा फ्यूचर डिजिटल ही हैं, इसलिए डिजिटल मार्केटिंग को सीख कर आप खुद से भी बहुत कुछ कर सकते हैं। इससे खुद का बिज़नेस शुरू करना बहुत ही आसान हो गया हैं। आजकल जितने भी स्टार्टअप बन रहे हैं। वो सबसे पहले इंटरनेट से ही स्टार्ट कर रहे हैं।

 

Conclusion

फ्यूचर डिजिटल हैं, ऐसे में फ्यूचर में सबकुछ डिजिटल ही होगा। मार्केटिंग पूरी तरीके से ऑनलाइन ही होगा। आज जितने भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बनते हैं सबमे (AI) artificial intelligence टेक्नोलॉजी होते हैं। जिससे डिजिटल तरीके सी ही लोगो के डाटा कलेक्ट करते हैं। ये सिर्फ मोबाइल, कंप्यूटर तक ही सीमित नहीं रहा। पंखा, फ्रिज, चिमनी , एयर कंडीशनर सबमे ai होते हैं। ऐसे में अगर आप एक Digital Marketer के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हो, तो ये आपके लिए एक बहुत बढ़िया मौका हैं। तो आप जरूर से डिजिटल मार्केटिंग की प्रैक्टिस करना शुरू कर दीजिये।

 

इसे भी पढ़े 

Exit mobile version