Site icon DigitalYodha: Always add value

How to make Youtube Channel In Hindi 2023

youtube,channel,making,how to create yt channel,

आज हर दूसरे में से एक इंसान को Youtuber बनना हैं। हर कोई ये इनफार्मेशन ढूंढ़ने में लगा हुआ हैं कि अपना Youtube Channel कैसे बनाये और उसको grow कैसे करें। यूट्यूब से कितना पैसा कमाया जा सकता हैं?  क्या यूट्यूब से कमाई किया जा सकता हैं ?

Youtube पर चैनल बनाना कोई बहुत बड़ी बात नहीं हैं। Already आपके यूट्यूब एप्लीकेशन पर अपना चैनल बना हुआ हैं। बस उसको एक अच्छा सा नाम देना हैं और अपने Phone number से Verify करना हैं।

Mobile Phone से अपना चैनल कैसे बनाये ?

आपका चैनल आपका खुदका एक मीडिया हैं। जिससे आप अपने ऑडिएंस के साथ कम्यूनिकेट करते हो। चैनल का Nich क्या होगा यानी आप किसके ऊपर वीडियोस बनाओगे, ये आपके इंटरेस्ट और नॉलेज पर डिपेंड करता हैं। हेल्थ, फाइनेंस, टेक्नोलॉजी, गैजेट, एजुकेशन आप किसी भी नीच पर वीडियोस बना सकते हो।

Branding

चैनल क्रिएट करने और verify करने के बाद आपको उसका ब्रांडिंग करना हैं। यूट्यूब चैनल के लिए एक logo और Channel Art डिज़ाइन करना होगा। Canva जैसे साइट की मदद से आप ऑनलाइन ही इसे क्रिएट कर सकते हो। अगर आपको फोटोशॉप आता हैं तो बहुत बढ़िया ! मोबाइल फ़ोन में भी Pics Art जैसे एप्लीकेशन की मदद से आप इसे बढ़िया से डिज़ाइन कर सकते हो।

फिर आपको अबाउट सेक्शन में अपने चैनल का इनफार्मेशन देना हैं। और Mail Id वाले सेक्शन में एक working मेल देना हैं, जिससे आगे चलकर ब्रांड आपको कांटेक्ट करेगा।

Important settings

चैनल की ब्रांडिंग कम्पलीट करने के बाद आपको कुछ सेटिंग्स को इनेबल करना हैं। जिसके बाद चैनल में और कुछ फ़ीचर जुड़ जाएगा। आप अगर मोबाइल फ़ोन से कर रहे हैं तो Chrome Browser में यूट्यूब स्टूडियो को डेस्कटॉप मोड पर ओपन करना हैं। फिर लेफ्ट साइड में नीचे दिख रही सेटिंग पर क्लिक करें।

Channel पर क्लिक करें और अपने चैनल से रिलेटेड कुछ कीवर्ड्स को वहाँ पर ऐड कर देना हैं। जैसा कि अगर आपका चैनल टेक्नोलॉजी से रिलेटेड हैं  – Technology, gadget review, tech news इस तरह के कीवर्ड्स को ऐड करने से चैनल सर्च में ऊपर आने लगेगा।

आपका चैनल का कंटेंट अगर किड्स से रिलेटेड नहीं हैं, Advence tab पर क्लिक करके No, this channel is not made for kids को सेलेक्ट करना हैं।

बस इतना सा प्रोसेस को फॉलो करके आप अपना प्रोफ़ेशनल यूट्यूब चैनल क्रिएट कर लेंगे।

Exit mobile version