DigitalYodha के एक और नए पोस्ट पर आपका स्वागत हैं। Youtube पर बहुत सारे लोग अपना Channel बनाते हैं। जबतक स्टार्ट नहीं करते, तब तक सबको लगता हैं कि Youtube पर Grow करना तो काफी आसान हैं। बस अच्छे- अच्छे video बनाते जाना हैं। पर जब एकबार स्टार्ट कर देते हैं और फिर वीडियो बनाने के बाद भी Views नहीं आते तब काफी बुरा लगता हैं। ऐसे में आप तरह – तरह के tips-tricks को आजमाने लगते हो। कई बार आप पैसे खर्चे के लिए भी तैयार हो जाते हो। आपको बहुत से जगहों पर से बहुत सारे सलाह सुनने को मिलता हैं कि Trending Topics के ऊपर Video बनाओ, Thumbanil को अच्छा करों, Long videos बनाओ जिससे आपका Watch time बढ़े। पर ये सब सिर्फ बताने के बाते होते, आप इसके वाबजूद भी ग्रो नहीं कर पाते। आज मैं आपको इस पोस्ट में कुछ ऐसे बाते बताने वाला हु, जिसे समझने और सीखने में हो सकता हैं कि आपको थोड़ा समय लगे। इसे अगर सही से खुद के साथ अप्लाई कर पाते हो तो आपको अपना Youtube Channel Grow करने से कोई नहीं रोक सकता।
Table of Contents
How to Grow Youtube Channel
एक Youtube Channel चलाना, एक Business को चलाने के जैसा ही होता हैं। बिज़नेस में आपको नए नए प्रोडक्ट डेवलप करना पड़ता हैं, फिर उसकी पैकेजिंग भी करना पड़ता हैं। यूट्यूब पर भी आपको वीडियो बनाकर उसका थम्बनेल लगाना पड़ता हैं। ऐसे में अगर आपको मार्केटिंग की अगर थोड़ा नॉलेज होगा, तो आपके लिए यूट्यूब चैनल चलाना काफी आसान हो जाएगा।
Content को अच्छे से रिसर्च करें
कंटेंट का मतलब हैं Video के अंदर का विषय-वस्तु। इंटरनेट पर कंटेंट ही राजा हैं। इसलिए वीडियो बनाने से पहले आपको पूरी अच्छी तरह से रिसर्च कर लेना चाहिए। इसके साथ आप जिस टॉपिक पर वीडियो बनाते हो उसमे आपका इंटरेस्ट होना भी बहुत जरुरी हैं, तभी आप दिल से बात कर सकोगे। याद रखना अगर कंटेंट में दम होता हैं, तो कमाल होता ही हैं। पर कंटेंट को एंगेजिंग बनाना भी बहुत इम्पोर्टेन्ट हैं, इसके लिए आपको खुद से वीडियो के अंदर बहुत सारे Creative Work करना पड़ेगा। अगर आप Video में सिर्फ सीधा-साधा इनफार्मेशन देते हो, तो बहुत सारे लोग आपके वीडियो को देखना पसंद नहीं करेगा। आप फिल्मो में, न्यूज़ में तो देखते ही हो कि कैसे छोटे-छोटे बातों को एकदम क्रिएटिव तरीके से बताया जाता हैं, जिससे लोग एकदम ध्यान से देखते हैं। आपको भी अपने वीडियो के अंदर कुछ ऐसा वर्क हमेशा करना हैं जिससे वीडियो एंगेजिंग बने।
आपके दिमाग को हर बात याद नहीं रहता, इसलिए Video के लिए प्रॉपर Script जरूर बना लेना।
Confidence के साथ video बनाए
आपको अगर किसी भी काम में सक्सेसफुल बनना हैं, तो आपका आत्मविश्वास बहुत ज्यादा निर्भर करता हैं। Youtube Video बनाते वक्त आपको एकदम कॉफिडेंट नज़र आना होगा। ज्यादातर लोगों को Video Shoot करते समय बहुत दिक्कत होती हैं, जैसे ही आप कैमरा के सामने बोलने लगते हैं, दिमाग में बहुत सारे ख्याल आने लगता हैं जैसा कि मेरे घर वाले मेरे बारे में अभी क्या सोच रहा हैं आदि। हो सकता हैं आपके बारे में उस वक्त कोई कुछ नहीं सोच रहा, फिर आपके मन में उल्टा-सीधा ख्याल आता ही हैं। इससे आप एकदम कॉन्सियस होकर बात करने लगते हैं, जिससे आप बिलकुल भी कॉफिडेंट नज़र नहीं आते हो।
इसको सुधारना बहुत आसान हैं। आपको वीडियो की स्क्रिप्ट को सीसे के सामने बोलने की प्रैक्टिस करना होगा। याद रखना “perfect practice makes a man perfect” अगर आप 10-15 बार पूरी स्क्रिप्ट को सीसे के सामने खड़े होकर बोलते हो तो आपको बहुत ज्यादा कॉंफिडेंट आ जाएगा। और फिर वीडियो में आप बिलकुल unconsciously बोलने लगोगे।
Personality को इम्प्रूव करें
दुनिया में एक प्रथा चलता हैं जज करने का। अगर आपको कोई अनजान आदमी फोन करता हैं, तो आप भी शायद उनके आवाज से ही उनको जज कर लेते हो कि उसका स्वभाव कैसा हैं, वो दिखने में कैसा हैं, वो अभी कैसे आपको फोन कर रहे हैं – वैगेरा वैगेरा। लोग सिर्फ आवाज से अगर इतना जज करता हैं तो सोचो वीडियो में तो वो आपको देख रहा हैं। ऐसे में आपका हेयर स्टाइल, कपड़े, भी मैटर करता हैं। आप अगर वीडियो में खुद को एक खुश-किसम के, दोस्त जैसा इंसान दिखाते हो तो लोग आपको देखना काफी पसंद करेगा। ध्यान रखना Yotube Channel Grow करने के लिए आपका पर्सनालिटी काफी ज्यादा माईने रखता हैं।
अगर आपको लगता हैं कि आपका पर्सनालिटी ठीक नहीं हैं। तो यह सोचना बंद कर दीजिये, ये सोच आपको कभी आगे बढ़ने नहीं देगी। आप जो मानते हो वही आप बनते हो। खुद को ये बातये कि “मेरा पर्सनालिटी सही हैं।” यहाँ पर भी ये ध्यान रखना आपको दूसरों को जा जाकर नहीं बोलना हैं। आपको खुद से बोलना हैं। और जितने भी एक्सटर्नल काम हैं – ड्रेसिंग सेंस, हेयर स्टाइल उसको सुधारना हैं। देखना आपकी पर्सनालिटी कुछ ही दिनों के अंदर एकदम बढ़िया हो जाएगा।
Voice के ऊपर ध्यान दें
voice का नाम सुनते ही आपको लग सकता हैं जितना बढ़िया Mic उतना ही बढ़िया Voice मगर ये बिलकुल सच नहीं हैं। मैं बात कर रहा हूँ बोलने के तरीके के ऊपर। आपको एक-एक शब्द को क्लियर बोलना हैं। उच्चारण में आपको अगर दिक्कत होती हैं, तो उसकी भी प्रैक्टिस करो। कौन से वर्ड को बोलते वक्त आपका जवान मुँह के अंदर कहाँ-कहाँ टच होना चाहिए ये सब भी बहुत ज्यादा मैटर करता हैं। अब बहुत से लोग बोल सकते हैं भाई, इतना मेहनत कौन करता हैं। जी बिलकुल इतना मेहनत हर कोई नहीं करता मगर जो सचमें अपने जिंदगी में कुछ करना चाहता हैं वो इससे भी ज्यादा मेहनत करने को तैयार हैं। ये आपके ऊपर डिपेंड करता हैं। कि मेहनत करके अपने जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हो, या हर रोज की तरह टाइम बरवाद करते रहना चाहते हो।
अपनी आवाज को सुधारने के लिए आपको अपने हेल्थ के ऊपर भी ध्यान देना पड़ेगा। जैसा कि अगर ज्यादा मीठा खाते हो तो आपका गला कभी साफ़ नहीं रहेगा, इससे आपका आवाज कभी अच्छा नहीं होगा। इसलिए आपको मीठा कम खाना हैं और सास को भी पूरा लेना हैं।
Video Editing में समय दें
वीडियो एडिटिंग एक skill हैं। ये समय के साथ साथ आपके अंदर डेवलप होता हैं। बहुत से लोगों को लग सकता हैं, जितना महंगा सॉफ्टवेयर उतना ही बढ़िया Video Editing. पर ये बिलकुल सच नहीं हैं। वीडियो एडिट करने से पहले आपको अपने मन में ही पूरा Structure पता होना बहुत जरुरी हैं। कि कहा पर कौन सा टेक्स्ट आएगा, कहा पर कौन सा बैकग्राउंड म्यूजिक आएगा ये आपके माइंड में आटोमेटिक आते रहना होगा। इसको आप डायरेक्टर माइंडसेट भी बोल सकते हो।
सिर्फ सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल करना सीखकर आप अच्छा एडिटर नहीं बन सकते। अगर किसी अच्छे एडिटर को सिर्फ एक बेसिक सा कोई फ्री सॉफ्टवेयर देकर एक वीडियो एडिट करने देते हो, वो आपको वहा पर भी काफी बढ़िया एडिटिंग करके दिखा देगा। आप भी ऐसा बन सकते हैं बस प्रैक्टिस करना पड़ेगा। और दूसरे सक्सेसफुल वीडियो को देखकर ओब्सर्व करना होगा। अगर आपको Youtube Channel Grow करना हैं तो एडिटिंग में समय देकर वीडियो में Text, image, Footge, sound effect, background music आदि का इस्तेमाल करना ही पड़ेगा।
अच्छी तरह से SEO करें
Youtube Video को ऊपर रैंक कराने के लिए आपको Video की SEO करना पड़ता हैं। बहुत सारे लोगों को ये शब्द बहुत मुश्किल लगता हैं। पर ध्यान रखे कोई भी चीज मुश्किल नहीं होता हैं, जब तक आप उसे मन में मुश्किल नहीं मानते हो। इसलिए आपको कभी भी मुश्किल नहीं मानना हैं, आपको बस इतना सोचना हैं कि आपको अभी आता नहीं, आप उसे सीख सकते हैं। Youtube Channel Grow करने के लिए आपको SEO के ऊपर भी ख़ास ध्यान देना ही पड़ेगा।
यूट्यूब वीडियो की SEO में बहुत सारे बाते मैटर करता हैं। सबसे पहला हैं आपका कंटेंट, अगर आपका कंटेंट ज्यादा एंगेजिंग होता हैं, तो लोग उसे ज्यादा समय तक देखते हैं जिससे आपको Watch Time मिलता हैं।
-
Thumbnail
जिस तरह मार्केट पर एक प्रोडक्ट तभी सक्सेसफुल होता हैं, जब उसका प्रोडक्ट के साथ-साथ पैकेट भी अच्छा होता हैं। उसी तरह Youtube Channel Gorw करने के लिए आपका Thumbnail भी बहुत मायने रखता हैं।
Youtube Thumbnail क्या होता हैं – इसे पढ़े
-
Title
आप जिस टॉपिक पर वीडियो बनाते हो उसका मैन Keyword टाइटल पर होना चाहिए। इसके अलावा टाइटल आपका देखने में भी अच्छा होना चाहिए, ताकि कोई देखते ही उसपर क्लिक कर दें।
-
Description
डिस्क्रिप्शन में सबसे पहले आप टाइटल पर जो लिखते हो उसे ही पेस्ट कर देना। फिर वीडियो के बारे में थोड़ा जानकारी लिख देना। आप चाहे तो chapter का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। फिर अपने सोशल मीडिया, अलग वीडियो का लिंक भी डिस्क्रिप्शन पर लगा देना। कुल मिलाकर आपको अपने Youtube Video का description भी प्रोफ़ेशनल होना चाहिए। आखिर में कुछ “#” का इस्तेमाल करके वीडियो से रिलेटेड keyword लिख देना।
-
Tags
Youtube पर से ही आप tag ढूंढ सकते हो। जो भी आपका टॉपिक हैं उसे यूट्यूब पर सर्च करें, सर्च वार के नीचे आपको जितने भी रिजल्ट देखने को मिलता हैं उन सबको Tags में इस्तेमाल कर दीजिये।
Youtube channel का वीडियो तभी रैंक करता हैं, जब चैनल थोड़ा पुराना होता हैं। आपने अगर आज अपना चैनल बनाया और SEO के सारे फेक्टर को अपने वीडियो में डालते हो तब भी आपका वीडियो रैंक नहीं करेगा। जब आपके चैनल पर कुछ वीडियोस बनेंगे, सब्सक्राइबर बनेंगे फिर उसमे Video को Rank करना बहुत आसान हो जाता हैं। मैंने अपने एक चैनल के साथ यह भी देखा हैं, अगर मैं वीडियो के अंदर इस्तेमाल की गई किसी वर्ड को सर्च करता हूँ, तब भी वीडियो रैंक करता हैं जिसको Kyeword को टाइटल,डिस्क्रिप्शन, टैग कही पर भी इस्तेमाल नहीं किया था। इसलिए अगर आप youtube पर लम्बे समय तक रहना चाहते हो, तो आपके अंदर धैर्य होना ही पड़ेगा।
Conclusion
यहाँ तक मैंने आपको लगभग सारी बाते बता दिया हैं। एक Youtube Channel Grow करने के लिए आपको खुद के ऊपर थोड़ा काम करना ही पड़ेगा। अक्सर लोग इन सबके ऊपर बात नहीं करते मगर सबसे जरुरी यही होते हैं। मुझे उम्मीद हैं आपको अच्छे से समझमें आया होगा, और आप इसे अप्लाई भी करेंगे। अगर सच्चे दिल से और मन चाहते हो तो आपका Youtube Channel जरूर Grow करेगा।