Site icon DigitalYodha: Always add value

Marketing Mix: 4 P’s Overview with example

marketing mix, 4 p's of marketing, product,price,promotion, place

Marketing Mix यानी 4P’s of Marketing – product, price, promotion, place. ये 4 चीज़े business के pillers होते हैं। यही 4 एक business को चलाते हैं। Overall ये एक बहुत बड़ा Topic हैं। इसको हम एक-एक करके आने वाले Posts में clear करते जाएंगे। इस पोस्ट से आपको Marketing Mix का एक overview मिलेगा। फिर भी आपको इससे भी बहुत कुछ समझमें आने वाला हैं।

Product : Marketing Mix का पहला P

इसके अंदर Product से Related सबकुछ आता है।

price

इसके अंदर price से related सबकुछ आते हैं।

Promotion

इसके अंदर Communication से related सबकुछ आते हैं।

Place

इसके अंदर Distribution से Related सबकुछ आते हैं। 

आइये अब एक छोटा सा example लेके इसको समझते हैं। मान लेते है – आपने एक बिज़नेस शुरू किया कपड़ों का (Holistic Marketing)। आपका एक दुकान भी है, और आप Online Delivery भी करते हैं। आपके खुद का एक ब्रांड भी हैं।आप उसमें Special Disscount दे रहे हो।

यहा पर आपके कपड़े, Brand, Design, Packaging ये सबकुछ product वाले P अंदर आएंगे।

आपने जो List Price रखा हैं। जितना डिस्काउंट दे रहे हो। Online अगर COD देते हो, ये सबकुछ price वाले P के अंदर आएगा।

आपके दुकान के ऊपर जो Banner लगाए हो। Online अगर आप Advertising करते हो, ये सब Promotion वाले P के अंदर आएगा।

आपका दुकान, आपके channels यानी online और Brick & Mortar, Delivery System ये सबकुछ Place वाले P के अंदर आएगा।

Exit mobile version