Mutual Fund के फायदे: 5 हज़ार की SIP बनेगा 50 लाख़

Mutual Funds आज के समय में निवेश करने का एक बहुत ही अच्छा Option हैं। करोड़ों लोग Mutual Funds में पैसे निवेश करके अपने और अपने परिवार के लिए ना सिर्फ Fund Saving कर रहे हैं, बल्कि निवेश किये गए Amounts से बहुत ही अच्छे Returns भी प्राप्त कर रहे हैं। कम उम्र में ही Mutual Fund में SIP करना उन सभी लोगों के लिए एक अच्छा निर्णय हो सकता हैं, जो आने वाले समय में अपने लिए कुछ सपने देख रहे हैं। जैसे गाड़ी खरीदना, खुद का घर बनाना, दुनिया घूमना, या फिर अपने परिवार को एक बेहतर जिंदगी प्रदान करना। वैसे तो Mutual Funds के फायदे बहुत हैं। फिर भी हम आपको यहाँ 10 Mutual Fund के फायदे के बारें में बताने जा रहे हैं।

Mutual Fund क्या हैं ?

Meet The Money Master: Professional Manager आपके पैसों को मैनेज करते हैं

mutual fund, compunding, fund manager,

आपको बहुत ही कम पैसो में Professional Fund Manager की सेवाएं प्राप्त होती हैं। जब भी कोई व्यक्ति Mutual Fund में Invest करते हैं तो उनके जमा की गयी राशि में से कुछ राशि Expenses Ratio के रूप में cut कर लेते हैं। Expenses Ratio सिर्फ़ 1% से 2% होते हैं, जो कि बहुत ही कम हैं। अगर किसी प्रोफेशनल आदमी से आप फण्ड मैनेज करवाते हो, तो उनको ज़्यादा चार्ज देना पड़ेगा।

मात्र 100 रूपए से Investment की शुरआत कर सकते हैं

आप बहुत ही कम पैसो से Mutual Fund में Investment शुरू कर सकते हैं। आपको बता दें कि Mutual Fund का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप सिर्फ़ 100 रूपये से भी SIP की शुरुवात कर सकते हैं। Investment शुरू करने के लिए आपको अपनी इनकम बढ़ने तक का इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा।

Financial Goals को आसानी से achieve करने का मौका

म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कर के आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं। जैसे Car खरीदना, घर खरीदना, बच्चों की शादी कराना इत्यादि। अगर आप SIP करते हो तो आने वाले 5 या 10 साल में आपको बहुत ही अच्छा Returns मिलेगा, जिससे भविष्य में अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं। Market में ऐसे सैकड़ो Scheme उपलब्ध हैं उनमे से आप अपने Fund एवं जरूरतों के हिसाब से Invest कर सकते हैं।

Mutual Fund के फायदे: आकर्षक Returns और Compounding

compounding intrest, compounding calculator,

Mutual Fund में Good Returns और Power of Compounding देखने को मिलता हैं। आइये इसे एक उदाहरण से समझते हैं।

मान लीजिये आपने ₹5000 की SIP की शुरआत किया। आपको Rate of Returns 12% p.a मिलेगी। Investment Period 15 वर्ष की हैं। 15 साल बाद आपको Maturity के तौर पर 25.2 लाख रूपये मिलेंगे। वही अगर आप इस Investment Period को 5 वर्ष और अधिक, यानी 20 साल कर देते हो। तो आपकी Maturity होगी 50 लाख रूपये। ऐसे में आप Power of Compounding देख सकते हैं कि मात्र 5 साल में पैसा Double हो गया।

Variety of Scheme में Investment की सुविधा

Mutual Funds में अनेक प्रकार की Categories होते हैं। उनमे से आप अपने अनुसार कोई भी Risk Plan का चुनाव कर सकते हैं। जैसे कि अगर आप High Risk लेने वाले निवेशक है तो आप Small Cap Fund के साथ जा सकते हैं, जिसमे Risk और Returns दोनों ही ज्यादा हैं। वही अगर आप वैसे निवेशक हैं, जिसको Risk लेना पसंद नहीं है तो आप Blue Chip या Debt Funds का चुनाव कर सकते हैं, जिसमे Risk और Returns दोनों ही कम हैं।

Diversified Investment का Option

बोलते हैं एक से भला दो, दो से भला तीन और तीन से भला चार। Mutual Fund का सबसे बड़ा फायदा ये हैं कि आपका पैसा अलग – अलग Sectors में निवेश रहते हैं। जिससे आपकी निवेश में विविधता बनी रहती है।

मान लीजिये Banking Sector में मंदी (Recession) आ गया, जिन लोगों ने पैसा केवल Banking Sector में निवेश किया था, उनको भाड़ी नुकसान का सामना करना पड़ेगा। लेकिन Mutual Funds में पैसा निवेश रहने पर आपके Portfolio पर बहुत अधिक प्रभाव नहीं पड़ेगा, आपका पैसा अलग-अलग Sector में निवेश रहती हैं।

Easy To Investment – निवेश करने में आसान

Mutual Fund में निवेश करना बहुत ही आसान हैं। आज के समय में कोई भी इंसान घर बैठे अपने Mobile की सहायता से Mutual Fund में निवेश करना Start कर सकते हैं। आप कोई भी AMC Website को Use कर सकते हैं। किसी Broker/Agent का सहारा ले सकते हैं। बहुत सारे Mobile Application भी उपलब्ध हैं, जिसका आप इस्तेमाल कर सकते हो। इन Platforms के जरिए Mutual Funds को एक दूसरे से Compare करके देखा जा सकता हैं।

Paper Less Investment – किसी भी जगह से Invest करें

आज के समय में Internet की वज़ह से Share Market के सभी कार्य Online ही होते हैं। Mutual Fund Investment पूरी तरह से Paper Less हैं। आप किस शहर में रहते हो, कौनसे राज्य में रहते हो, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। आप कहीं से भी Mutual Fund में पैसा लगा सकते हो। आपको बस Online KYC करनी होती हैं। फिर आप आसानी से इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं, Funds को Track कर सकते हैं, Manage कर सकते हैं।

Charge एकदम कम

Mutual Funds में निवेश करने पर Expense Ratio के अलावा कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होता हैं। अगर आप Direct Plan का चुनाव करेंगे तो यह Expense Ratio, Regular Plan की तुलना में थोड़ा कम रह जाता है।

समय की बचत

अगर आप अपना पैसा Stock Market में निवेश करते हैं तो आपको सबसे पहले तो उसे सीखने के लिए समय देना होगा। उसके बाद इसमें पैसे Invest करने के लिए आपको समय देना होगा। परन्तु Mutual Funds में SIP कर सकते हैं। आप जितना Amount और Timing set करोगे उसी हिसाब से Bank Account से  पैसे कट्टे जाएंगे और Invest होता जाएगा।

Conclusion

Mutual Fund के फायदे बहुत हैं। जो Investing सीखना चाहते हैं और अभी बिलकुल Beginner हैं। जो अपने जॉब में busy रहते हैं और उनके पास मार्केट को समझने के लिए समय नहीं हैं। या फिर जो लोग पैसों से आने वाले कुछ साल बाद अच्छा रिटर्न्स प्राप्त करना चाहते हैं, सभी के लिए म्यूच्यूअल फण्ड एक अच्छा विकल्प हैं। Mutual Fund से संबंधित अगर आपके पास कोई भी सवाल हो तो आप Comment कर सकते हैं। इस लेख को उन लोगों के साथ Share करिये जो Mutual Funds में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं।

FAQs :

♦ Mutual Fund में निवेश करने पर Return किस प्रकार मिलते हैं?

⇒आपको इसमें Return सालाना या फिर तीन साल पर मिलती हैं।

♦ Mutual Fund में पैसे लगाने के लिए सबसे Best App कौन सी है?

⇒Mutual Fund में पैसे निवेश करने के लिए सबसे Best App में से एक Upstox हैं।

♦ Mutual Fund में निवेश करने पर सालाना कितना Returns मिल सकते हैं?

⇒Mutual Fund से लोगों को सालाना 20% से 30% तक का भी Returns मिलते हैं।

♦ Mutual Fund में पैसा लगाना सही है या Stock Market में पैसा लगाना सही हैं?

⇒Mutual Fund में Risk और Return दोनों ही कम हैं , वही Share Market में Risk और Return
दोनों ही ज्यादा होता हैं।

Leave a Comment