Online Earning kaise kare || how to earn money Online ||

                                                    पैसा इस दुनिया में सबको कमाना हैं।पैसे से ही जरुरतो को पुरा किया जा सकता हैं।पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके होते है । आप ऑफलाइन में कोई काम करके पैसा कमा सकते हो या फिर इंटरनेट पर ऑनलाइन काम करके भी पैसा कमा सकते हो । ऑनलाइन आप घर बैठे भी काम करके पैसा कमा सकते हो । बहुत सारे लोगो को लगता है की ऑनलाइन पैसा पैसा नहीं कमाया जा सकता । या फिर कुछ लोगो को लगता है की ऑनलाइन सिर्फ फ्रॉड होते है। कोई पैसा नहीं मिलता । इस पोस्ट में आपके दिमाग से ऑनलाइन अर्निंग को लेकर जितने भी शक है , सबकुछ क्लियर करने वाला हु । 

 

पोस्ट में आपको जानने को मिलेगा

 

                1. Online earning किया जा सकता है ?              
               2. Online earning फ्रॉड है या जेन्युइन।
               3. Online earning करने का 5 genuine तरीका । 

 

1.ऑनलाइन अर्निंग किया जा सकता है ?

                                                               बहुत सारे लोगो को लगता है कि इंटरनेट सिर्फ टाइम पास के लिए बना है । इससे सिर्फ हम एंटरटेन ही हो सकते है । और वो इसे ही करते है । इंटरनेट पर अपना टाइम बर्बाद ही करते रहते है । तो कुछ लोगो को लगता है इंटरनेट सिर्फ जानकारी लेने के लिए बना है और वो सिर्फ इससे जानकारी लेते है । लेकिंन वही पर कुछ लोगो को लगता है इनेर्नेट से जानकारी भी ले सकते है और वह काम करके पैसा  भी कमाया जा सकता है । और वो भरपूर जानकारी भी लेते है और काम करके इंटरनेट के जरिये बहुत सारा पैसा भी कमाते है । बहुत सारा का मतलब कितना ?  इंटरनेट के जरिये बहुत  लोग हजारो में कमा रहे है,  बहुत लोग लाखो में तो कुछ करोड़ो रूपए भी कमा रहे है । ये उस पर निर्भर करता है की वो काम किया कर रहे है । तो यहाँ पर तो आपको क्लियर हो गया है कि इंटरनेट से पैसा कमाया जा सकता है । 

 

      2. Online earning जेन्युइन है या फ्रॉड ?

 

                                                             बहुत सारे लोगो को लगता है कि ऑनलाइन अर्निंग फ्रॉड है । अगर हमलोग काम करते भी है तो वो हमें पैसा नहीं देगा । कोई हम को वहा  पर पहचानता ही नहीं तो  हम को वो पैसा क्यों देगा । पर असल में ऐस नाही है । हा ऑनलाइन भी बहुत सारे ऐसा लोग बैठा हुआ है जो आपके साथ फ्रॉड करने  के लिए रुका हुआ है । अगर आपको नॉलेज नहीं होगा तो आपके साथ वो धोखा कर लेगा । ज्यादातर वो आपको लालश दिखाके ही ठगते है । ऑनलाइन जभी आपको कोई लालश दिखने वाला सर्विस दीखता है तो उस पर कभी भी भरोषा नहीं करना । 
                                          मगर इनेर्नेट पर बहुत सरे जेन्युइन तरीका भी मौजूद है जहा पर अगर आप जेन्युइन रहकर काम करते हो तो वो जेन्युइन तरीके से पैसा दे देगा । गूगल कितना बड़ा बड़ा कंपनी है अगर आप उसके लिए काम करते हो तो वो आपको पैसा देगा ही । ऐमज़ॉन के लिए अगर आप काम करते हो तो वो भी आपको जेन्युइन तरीके से पेमेंट कर देगा । 
                                            यहाँ पर आपको ये पता चल गया है कि ऑनलाइन बहुत सारे फ्रॉड करने वाले भी है । जो आपको काम समय के अंदर ज्यादा पैसा कमाने का लालश दिखाके आपके साथ फ्रॉड कर लेगा ।  तो बहुत सरे ऐसे भी तरीके भी मौजूद है जहा पारर अगर आप जेन्युइन रहकर काम करते हो तो आपको पैसा मिल जायेगा । 

 

3. ऑनलाइन अर्निंग करने के 5  जेन्युइन तरीका 

 

        (i) Youtube :- यूट्यूब एक best online earning platform है । जहा से आप घर बैठे काम करके पैसा कमा सकते हो । without any investment आपका चैनल बन जाता है और आप के वीडियोस को यूट्यूब फ्री में होस्ट करता है। यूट्यूब का एक क्राइटेरिया होता है  1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का watchtime का । ये पूरा होने के बाद यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो जाता है । उसके बाद आपके वीडियोस में ऐड दिखते है और उन ऐड के जरिये आपकी अर्निंग होता है । ये पैसा एडसेन्स के जरिये आपके बैंक में ट्रांसफर कर देते है । इसके अलावा भी यूट्यूब आपको बहुत सारा मौका देते है पैसा कमाने का । जब आपके विडोस में अच्छे खासे व्यूज आने लगते है, तब ब्रांड्स भी आपसे कांटेक्ट करता है उसका प्रोडक्ट प्रमोट करने के लिए । इसमें यूट्यूब का कोई हाथ नहीं होता । सीधा आपको ब्रांड्स के साथ ही डाल करना पड़ता है ।

 

    (ii) Blogging :- ऑनलाइन पैसा कमाने का एक जबरदस्त तरीका है ब्लॉग्गिंग । ब्लॉग्गिंग आप बिना इन्वेस्टमेंट से शुरू कर सकते हो । गूगल के blogger.com पर आप में अपना ब्लॉग बना सकते हो । और आर्टिकल पोस्ट कर सकते हो । हलाकि आपके साइट के पीछे लिखा हुआ आएगा blogspot.com . अगर आप इसे हटाना साहते हो तो डोमेन रजिस्टर करना पड़ेगा । आपके पास अगर थोड़ा बजट है । 3000-4000 का तो आप डोमेन और होस्टिंग खरीदके वर्डप्रेस पर अपना साइट बना सकते हो । वर्डप्रेस पर आप अपने हिसाब से अपने साइट को डिजाइन कर सकते हो । आपको पूरा कण्ट्रोल मिलता है । आप ब्लॉग्गिंग करके एडसेन्स से पैसा कमा सकते हो । जब आपके साइट पर ट्रैफिक आना शुरू  हो जाता है, तब आप उसमे एडसेन्स को जुड़ सकते हो । आपके वेबसाइट पर एड दिखया जाएग और वह से आपकी अर्निंग होगी ।  इसके अलावा ब्लॉग्गिंग यहाँ पर भी ब्रांड कांटेक्ट करता है उनके प्रोडक्ट को प्रमोट करने का लिए । 

 

   (iii) Affiliate Marketing :- इंटरनेट से पैसा कमाने क एक बेहतरीन तरीका है एफिलिएट मार्केटिंग । बहुत सरे कंपनी एफिलिएट प्रोग्राम चलते है । जैसा की बहुत सारे होस्टिंग वाले कंपनी हो गया । इसके अलावा ऐमज़ॉन जो कि ऑनलाइन शॉपिंग साइट है वो भी अपना एफिलिएट प्रोग्राम चलते है । आप अगर ऐमज़ॉन पर अपना एफिलिएट अकाउंट बनाते हो और प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक जेनरेट करके लोगो को शेयर करते हो, उस लिंक से अगर कोई ऐमज़ॉन पर पहुँचता है और 24 घंटे के अंदर उस प्रोडक्ट को ख़रीदे या फिर दूसरा कोई प्रोडक्ट ख़रीदे आपको उसका कमिशन मिल जाता है । एफिलिएट मार्केटिंग से सबसे ज्यादा अर्निंग डिजिटल प्रोडक्ट को प्रमोट करके किया जा सकता है । इस प्रकार के प्रोडक्ट में 50% तक कमिशन मिलता है। आपको जेन्युइन एफिलिएट प्रोग्राम को ही ज्वाइन करना है ।

 

(iv) Freelanching Work :- इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे साइट भी मौजूद है जहा पर आप अपने मर्जी से काम कर सकते हो । आपके काम के बदले आपको पैसा मिला जाता है । जैसा कि Fiver , Freelancer,Truelancer  जैसे साइट पर आप अपना अकाउंट बनाके आपको जो भी काम आता है उसको कर सकते हो । लेकिन आपको काम आना जरुरी है। मेहनत आपको करना ही पड़ेगा ।

 

(v) Internet  client  :- इनेर्नेट पर आप अपना क्लाइंट बना सकते सकते हो । जिस प्रकार से आप ऑफलाइन किसी के लिए काम करते हो और बदले में वो आपको पैसा देता है वैसे ही इंटरनेट के जरिये आप किसी के लिए घर से ही काम कर सकते हो ।  और बदले में वो आपको पैसा देगा । पर इसके लिये आपको काम आना जरुरी है।जैसा कि अगर आपको डिजिटल मार्केटिंग आता है तो आप किसी कि बिसनेस कि डिजिटल मार्केटिंग कर सकते हो । आपको अगर वेबसाइट बनाना आता है तो आप किसी के लिए वेबसाइट बना सकते हो । सबसे पहले आपको स्किल सीखना है और उस स्किल का इस्तेमाल करके आप पैस कमा सकते हो । आप अपने लिये ऑफलाइन में भी क्लाइंट ढूंढ सकती हो लेकिन ऑफलाइन के मुकाबले ऑनलाइन में क्लाइंट ढूंढ़ना ज्यादा आसान है। काम टाइम के अंदर आप ज्यादा लोगो तक पहुंच सकते हो ।

Leave a Comment