Think And Grow Rich – हिंदी में
एकबार एक महान योद्धा के सामने एक ऐसी परिस्थिति आ गया था कि वह युद्ध में अपनी विजय पक्की कर ले। दरसल वह अपने सेना को शक्तिशाली सेना के ख़िलाफ़ भेजने वाले थे। दुश्मन के पास सैनिकों की संख्या काफी ज़्यादा थी।
समंदर का सफ़र तय करते हुए वे लोग दुश्मन देश में जाकर पंहुचा। जहाज़ से गोला-बारूद और सैनिको को उतारा। और फिर उन जहाजों को जलाने का आदेश दे दिया, जो जहाज उनलोगों को वहा तक लेकरके आया था।
फिर युद्ध शुरू होने से ठीक पहले अपने सैनिकों को सम्बोधित करते हुए कहा – आपलोग देख सकते सकते हैं, जहाज जला दिए गए हैं। यहाँ से हम तब तक जिन्दा नहीं लौट सकते जब तक की हम जीत न जाए। हमारे पास और कोई दूसरा विकल्प नहीं हैं। नतीजा क्या था ? वे जीत गए।
Digitalyodha के एक शानदार पोस्ट में आपका स्वागत हैं। इस पोस्ट में हम नेपोलियन हिल की किताब Think And Grow Rich की रिव्यु करने वाले हैं। इस बुक पर आपको बहुत सारे Practical Life Changing सिद्धांत मिलता हैं। आज उसी में से कुछ आपको Example के साथ समझाने की प्रयास करेंगे। ये एक सचमें जीवन बदलने वाली किताब हैं।
Table of Contents
विचार ही वस्तु हैं
जिस प्रकार से एक बीज़ से एक पैड़ बन जाता ठीक उसी प्रकार से आपके मन के विचार भी हकीकत वाले चीजों में बदल जाता हैं। दुनिया में आज जो भी चीज exsist करती हैं, वो सबसे पहले किसी न किसी के मन के विचार के रूप में ही शुरू हुआ था। विचार एक बहुत शक्तिशाली चीज़ हैं। लेकिन सिर्फ विचार से ही सबकुछ नहीं होता, इसके साथ साथ निश्चित लक्ष्य और लगन की बहुत ज्यादा जरुरत होती हैं।
असफलता का एक मुख्य कारण यह हैं कि लोग अस्थाई पराजय के वजह से मैदान छोड़ देते हैं। हर व्यक्ति अपने जिंदगी में कभी न कभी ये गलती जरूर करते हैं।
ख़जाने से तीन फुट दूर
आर. यू. डार्बी के एक अंकल गोल्डरश के दौर में सोने की खोज के अभियान में जुट गए थे। वो कुदाली फावड़ा लेकर जमीन के एक टुकड़े पर खुदाई करने में जुट गए।
कई सप्ताह मेहनत करने के बाद उनको चमकते हुए सोने की झलक दिखाई दिया। लेकिन उस सोने तक पहुँचने और उसे बाहर लाने के लिए मशीनों की जरुरत थी। उन्होंने चुपचाप खदान के मुँह मिट्टी से धक दिया और अपने घर लौट आया।
घर पहुँचकर उन्होंने अपने रिश्तेदार और दोस्तों को खुदाई में मिली सफलता के बारे में बताया। फिर उनलोगों ने मिलकर मशीनों के लिए पैसों का जुगाड़ किया। डार्बी और अंकल फिर से खदान में काम करने के लिए वहाँ पहुंच गए।
खुदाई करने वाली मशीन जैसे जैसे अंदर जा रही थी। डार्बी और अंकल की आशाएं आसमान छू रही थी। तभी अचानक कुछ हुआ। सोने की झलक वहा से गायब हो गया। वो खोदते रहे, इस उम्मीद में कि सोने की झलक फिर से देखने को मिलेगा। लेकिन उनलोगों को सोने की झलक नहीं दिखा। उन्होंने मैदान छोड़ने का फ़ैसला कर लिया।
उन्होंने मशीनों को कौड़ी के भाव एक कबाड़ी को बेच दिया और ट्रेन पकड़कर घर के लिए रवाना हो गया।
कबाड़ी ने एक माइनिंग इंजीनियर को बुलाकर खदान की जाँच कराया। इंजीनियर ने जाँच करके बताया कि सोने तक पहुंचने से पहले एक फाल्ट लाइन आता हैं, इसलिए सोने की झलक दिखना बंद हो गया। फिर उन्होंने एनालिसिस करके बताया कि इसके सिर्फ तीन फ़ीट नीचे सोने की झलक देखने को मिलेगा। यानी कि डार्बी और अंकल ने जहा खुदाई रोका था उसके तीन फ़ीट नीचे।इंजीनियर का अनुमान सही निकला, कबाड़ी को उसी खदान से लाखों-करोड़ो का सोना मिल गया।
इसलिए किसी भी काम में हार मानने से पहले आपको एकबार विशेषज्ञ की सलाह ले लेना चाहिए।
Deep Desire – तीव्र इच्छा
आप जो भी काम करना चाहते हो, उसके लिए आपके अंदर एक तीव्र इच्छा होना चाहिए। सिर्फ विचार होने से ही नहीं होता हैं, जब आपके अंदर उस काम को करने का एक तीव्र इच्छा होता तब वही इच्छा आपको भगाती हैं। हर पल आपको काम के बारे में याद दिलाते हैं और आप भी पुरे दिल से काम को करते हो।
ज्यादातर लोग जो असफल होते हैं, उसका कारण यही होता हैं, उसके अंदर तीव्र इच्छा नहीं होता हैं। वो किसी दूसरे को देखकर काम करना शुरू करते हैं असल में उसके अंदर से काम को करने का ख्याल नहीं आता हैं।
Faith – विश्वास
आप जो भी काम करना चाहते हो, एक तीव्र इच्छा के साथ साथ आपको अपने अंदर से खुद पर भरोसा भी होना बहुत जरुरी हैं। विश्वास में बहुत ज्यादा शक्ति होती हैं।
जीवन के युद्ध में हमेशा वही नहीं जीतता जो सबसे ताक़तवर या तेज़ होता हैं ,वल्कि जल्दी या देर से जीतता वही हैं जो सोचता हैं कि वह जीत सकता हैं।
मान लेते हैं गुप्ता जी के लड़के को Shark Tank देखकर बिज़नेस करने का मन किया। उसका पहले से ही ये इरादा था कि उसे खुद का कुछ करना हैं। Shark Tank देखकर उनका भरोसा और बढ़ गया। अब उनका सक्सेसफुल होने संभावना और ज़्यादा हो गया।
Auto Suggestion – आत्मसुझाव
आप अपने 5 इन्द्रियों से जैसा इनफार्मेशन अंदर जाने देते हो आपकी जिंदगी वैसी ही हो जाती हैं।
अगर आप अपने आपको नेगेटिव बातें बताओगे, तो आपकी लाइफ में नेगेटिव ही होने लगेगा। वही पर अगर अपने आपको positive इंस्ट्रक्शन दोगे तो आपके लाइफ में पॉजिटिव ही होने लगेगा। आप बता सकते हो आपकी लाइफ में जो भी हो रहा हैं उसपर आपका कोई कण्ट्रोल नहीं हैं, हाँ ये बात मानता हूँ। मगर आप अपने आपको कैसा सुझाव देते हो इसका कण्ट्रोल तो आपके हाथ में हैं न।
- सुबह उठकर सीसे में देखकर कहे – मैं आज हर काम अपने पुरे दिल से करूँगा।
Knowledge – ज्ञान
Knowledge दो तरह के होते हैं – General Knowledge और Specialized Knowladge. अगर आपको जिंदगी में बहुत ज्यादा पैसा कमाना हैं। तो आपको किसी एक फील्ड का specialized knowledge की जरुरत होगी। general knowledge आपको बहुत सारा पैसा कमाकर नहीं दे सकता।
knowledge से पैसा नहीं कमाया जाता। ज्ञान को किसी निश्चित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए व्यावहारिक तरीक़े से इस्तेमाल करने से पैसा आता हैं। सिंपल में कहे तो ज्ञान को इस्तेमाल करके पैसा कमाया जा सकता हैं।
Marketing एक बहुत बड़ी चीज हैं। एक नार्मल यूनिवर्सिटी के प्रोफेशर के पास Marketing के ऊपर general knowledge होता हैं। इसके जरिये वह स्टूडेंट को पढ़ाते हैं। वही पर एक Successful Entrepreneur के पास मार्केटिंग की Specialized Knowledge होता हैं और वो इसे अपने बिज़नेस में प्रैक्टिकल तरीके से इस्तेमाल करते हैं। जाहिर सी बात हैं प्रोफेसर के मुकाबले entrepreneur ज्यादा पैसा कमाएगा।
बहुत सारे लोगो को लगता हैं कि स्कूल की पढ़ाई ख़त्म होने के बाद सीखने का दौर भी ख़त्म हो जाता हैं। ये एक बहुत बड़ी ग़लतफ़हमी हैं। Successful लोग हमेशा अपने फील्ड से रिलेटेड Specialized Knowledge हाशिल करते रहते हैं।
ज्ञान हाशिल करने के बहुत सारे स्रोत होते हैं। इंटरनेट ने इसे बहुत आसान बना दिया हैं, Youtube, Google पर आपको सभी टॉपिक्स से रिलेटेड इनफार्मेशन फ्री में मिल जाता हैं। इसके अलावा आप बुक्स से भी इसे हाशिल कर सकते हैं। बहुत सारे कोर्स भी हैं जिससे आप ज्ञान ले सकते हैं।
Imagination – कल्पना
एक मार्केटर अपने प्रोडक्ट को मार्केट पर उतारने से पहले उसकी मार्केटिंग प्लान बनाते हैं। इससे भी बड़ी बात प्रोडक्ट को हकीकत में डिज़ाइन करने से पहले वो अपने माइंड में उसको imagine कर लेते हैं।
Imagination को Mind की Workshop कहा जाता हैं। Workshop का मतलब हैं काम करने की जगह। माइंड के अंदर काम करने की जगह हैं Imagination.
आज दुनिया में जो भी चीज एक्सिस्ट करती हैं। बल्ब, एरोप्लेन सबकुछ एकदिन किसीके दिमाग में इमेजिनेशन ही थी।
Decision – निर्णय
जिंदगी में सफ़ल होने के लिए एक बहुत बड़ी क्वालिटी जो हमारे अंदर होना चाहिए, वो हैं Decision Making.
25000 Unsuccessful लोगों की analysis से एक डेटा निकलकर आया था कि लोगों के असफल होने के 31 प्रमुख कारणों में से सबसे ऊपर आता हैं Lake of decision making.
life के अंदर आपको हर स्टेप में डिसिशन लेना पड़ता हैं। आपको क्या देखना हैं, क्या खाना हैं, कहाँ जाना हैं, क्या करना हैं, क्या नहीं करना हैं ? ये सब डिसिशन ही तो हैं।
ज़्यादातर लोग लाइफ में खुद से डिसिशन नहीं ले पाते हैं, वे हमेशा टालते रहते हैं। जब कोई बंदा सक्सेसफुल हो जाता हैं, उसको देखकर कहता हैं कि ये आईडिया मेरे दिमाग में भी आया था। अगर उस टाइम पर मैं उसे करता तो आज मैं भी उसी पायदान पर होता। अगर उनसे जाकर पूछते हो आपने उस टाइम पर उस काम को क्यों नहीं किया ? तब उनको एक झटका लगता हैं।
Persistence – लगन
Decision लेने के बाद Important हैं उसपर लगातार काम करते रहना और हमेशा इम्प्रूव करते रहना।
ज्यादातर लोग डिसिशन लेने के बाद जैसे ही छोटा सा faliure आता हैं तो उस काम को तुरंत छोड़ देते हैं। आप पहले से ही माइंड में ये क्लियर कर ले कि मुश्किलों से डरकर आपको काम को करना बंद नहीं करना हैं, हो सकता हैं आपको काम को करने के तरीकों के अंदर थोड़ा बदलाव करना पड़े।
मान लेते हैं आपको दूसरों के नीचे काम करने में मज़ा नहीं आता हैं। इसलिए आपने बिज़नेस करने का डिसिशन ले लिया। शुरआत में आपको बहुत सारे दिक्कत आएगी। आपकी जो भी प्रोडक्ट या फिर सर्विस हैं, वो सेल ही नहीं होगा। हो सकता हैं आपको थोड़ा बहुत लॉस भी उठाना पड़े।
इसका मतलब ये नहीं हैं कि आप बिज़नेस करना ही छोड़ दे। आपका बिज़नेस आपकी Marketing स्किल के ऊपर Depand करता हैं। आपकी product और services की क्वालिटी के ऊपर depand करता हैं कि वो कस्टमर को कितना satisfy कर पाता हैं।
अगर आपके अंदर persistence होगा तो आप बिज़नेस करना नहीं छोड़ोगे। हो सकता हैं आप कोई दूसरा बिज़नेस शुरू कर दे, क्युकी आपने जो शुरू किया था उसमें आपका दिल नहीं लगता हैं, या फिर उसका ज्यादा पोटेंशियल नहीं हो। और आप अपने Marketing skill को इम्प्रूव करते जाओगे। अपने प्रोडक्ट और सर्विस की क्वालिटी को इम्प्रूव करते जाओगे।
Fear – डर
ज़्यादातर लोग अपने अंदर के डर के वजह से डिसिशन नहीं ले पाते हैं। Think and grow rich के Author नेपोलियन हिल ने आखिर में 6 डर के बारे में बताए हैं। लोग हमेशा इसीमे से किसी डर के वजह से लाइफ में जो हाशिल करना चाहते हैं उसे हाशिल नहीं कर पाते हैं। अगर आपको सफ़लता चाहिए तो इन डरो को Overcome करना ही पड़ेगा।
ग़रीबी का डर – Fear of poverty.
आलोचना का डर – Fear of criticisim.
बुरे स्वास्थ का डर – Fear of ill health.
प्रेम के विछोह का डर – Fear of loss of love.
बुढ़ापे का डर – Fear of old age.
मौत का डर – Fear of death.
Conclusion
इस पोस्ट में मैंने आपको Think and grow rich बुक की एक झलक दिया हैं। ये एक सचमे लाइफ चेंजिंग बुक हैं। आप अगर लाइफ में कुछ भी हाशिल करना चाहते हो, उसके लिए आपको इस बुक के सिद्धांत practical तरीक़े से मदद करेगा। एक बार पढ़ने से आपको कुछ समझमे नहीं आएगा। जब आप इसे बार बार पढ़ोगे और इसमें बताए गए कॉन्टेक्स्ट को समझकर उसे अपने जिंदगी में उतारोगे तब आपको जरूर बदलाव देखने को मिलेगा। नीचे दिए गए लिंक से आप इस बुक को purchase कर सकते हैं।
Think and grow rich Hindi – https://amzn.to/3xyfvpN
Think and grow rich English – https://amzn.to/3O0E1FC