जिंदगी  बदल देने वाले सुबह की 8 अच्छी आदत  

Arrow

अलार्म के साथ उठना

1.

1.

जब अलार्म की घंटी बजती हैं। अलार्म बजते ही ज्यादातर लोग उसे बंद कर देते हैं, और फिर सोने लगते हैं।  जैसे ही अलार्म बजे आप तुरंत बेड छोड़कर बाहर उठ जाओ।

मुस्कुराए

2.

2.

सुबह उठने के बाद आपको सबसे पहले आईने में देखकर मुश्कुराना चाहिए। जिंदगी का असली मतलब ख़ुशी हैं।

पानी पीना

3.

3.

अगर आप हर सुबह ब्रश करने के बाद दो गिलास गर्म पानी पीने की आदत अपने  अंदर ला सकते हो, तो बहुत सारे बीमारियों से आप बचके रहेंगे। अगर ये आदत आपको पहले से ही हैं तो बहुत ही अच्छी बात हैं।

फल खाना

4.

4.

सुबह  पानी पीने के बाद अगर आप एक किसी भी फल का सेवन करते हो, तो ये  आपके चेहत के लिए काफी अच्छी हो जाती हैं। आपको एनर्जी की कमी महशुस नहीं होगी।

एक्सरसाइज करना

5.

5.

एक्सरसाइज करने के लिए आपको gym ही जाना हैं या फिर 2-3 किलोमीटर भागना हैं, ये जरुरी नहीं हैं। नार्मल से कुछ स्ट्रेचिंग ही आपके बॉडी के लिए काफी होता हैं।

मेडिटेशन करना

6.

6.

रोज आपको  2 मिनट के लिए  किसी एक शांत जगह में बैठकर  अपने आखों को बंध करके सिर्फ अपने सांसो के ऊपर ध्यान लगाना हैं।

खुद से सकारात्मक बातें करना

7.

7.

हर सुबह आपको कुछ लाइने खुद को कहना हैं - मैं खुश खुश हो, मुझे कोई भी चीज की कोई कमी नहीं हैं, मेरे पास जो भी सब मेरे लिए ख़ास हैं, मैं बहुत अच्छा महशुस कर रहा हूँ।

मुश्किल काम को पहले करना

8.

8.

सुबह के समय आपकी एनर्जी अच्छी होती हैं इसलिए सुबह सबसे पहले मुश्किल काम को करना शुरू करें।

आज हम जो भी हैं, वो हम अपने आदतों की वजह से ही हैं। हमारी आदते ही हमें बनाते हैं। अगर आप अपनी जिंदगी को बदलना चाहते हो, तो सबसे पहले अपने आदतों (Habits) के ऊपर काम करना पड़ेगा।