Kya Aapko Ameer Banna Hain ?

जिस प्रकार से एक बीज़ से एक पैड़ बन जाता हैं। 

ठीक उसी प्रकार से आपके मन के विचार भी हकीकत वाले चीजों में बदल जाता हैं।

इसके साथ साथ निश्चित लक्ष्य और लगन की बहुत ज्यादा जरुरत होती हैं।

किसी भी काम में हार मानने से पहले आपको एकबार विशेषज्ञ की सलाह ले लेना चाहिए।

विश्वास में बहुत ज्यादा शक्ति होती हैं।

Imagination को Mind की Workshop कहा जाता हैं।

बल्ब, एरोप्लेन सबकुछ एकदिन किसीके दिमाग में इमेजिनेशन ही थी।

नेपोलियन हिल ने आखिर में 6 डर के बारे में बताए हैं।