आजकल गांव हो या शहर सब डिजिटल हो रहा है।हो रहा है ये थोड़ा गलत होगा हो चूका है ये सही हैं।आज हर किसीके हाथ में स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन है। लोग अपना ज्यादातर समय इंटरनेट पर ही बिताते हैं । ऐसे में एक वर्ड हमेशा चुनने को मिलता है। वो हैं DIGITAL MARKETING ज्यादातर लोग आजकल इसके बारे में बात करते है।इससे रिलेटेड इंटरनेट पर बहुत सारे Online Course भी हैं । जिसका प्राइस बहुत ज्यादा होता होता है। लोग बिना सोचे समझे इसके बारे में बात करते करते है , ज्यादा अंदर तक नहीं जाते । बस कही से चुन लिया की डिजिटल मार्केटिंग का बहुत बड़ा स्कोप है। तो वो बिना कुछ समझे कोर्स करते हैं और उनको कुछ समझमे नहीं आता।बाद में बोलते है अंगूर खट्टे है।इसलिए इस पोस्ट में हम आपको डिजिटल मार्केटिंग के बारे में कम्पलीट इनफार्मेशन देने वाले हैं।
पोस्ट में हम बात करेंगे
-
Digital Marketing Introduction हिंदी में
-
Digital Marketing क्यों जरुरी है ।
-
Digital Marketing Benefit in hindi
-
डिजिटल मार्केटिंग करने के तरीके
Table of Contents
डिजिटल मार्केटिंग क्या है
डिजिटल मार्केटिंग ये दो शब्दों का कॉम्बिनेशन हैं। Digital और Marketing, इसको समझने के लिए हमें सबसे पहले मार्केटिंग को समझना जरुरी है । मार्केटिंग का फंडा किया है ? For Example आपने कोई प्रोडक्ट बनाया, या फिर आपकी कोई सर्विस हैं । तो उस प्रोडक्ट को आप लोगों तक पहुंचाने के लिए जो-जो काम करते हो , उसी को मार्केटिंग कहते हैं । इसको करने के लिए आप घरो में जाकरके बोल सकते हो। कही पर पोस्टर लगा सकते हो। तो इसी काम को अगर आप बिना किसी से मिले , बिना किसी को बोले , डिजिटल तरीको का इस्तेमाल करते हुए करते हो। इसीको कहेगा डिजिटल मार्केटिंग। जितने भी डिजिटल संसाधन है टेलीविज़न, रेडियो, इंटरनेट इन सबके जरिये की जाने वाले प्रसार को ही डिजिटल मार्केटिंग बोलते है। आज के टाइम पर सबसे ज्यादा जो ट्रेंड पर है, वो है इंटरनेट मार्केटिंग । आजकल लोग सिर्फ इंटरनेट मार्केटिंग को डिजिटल मार्केटिंग कहते है। क्युकी ये बिलकुल भी महंगा नहीं होता , और इससे रिजल्ट भी बहुत ज्यादा मिलता है। इसे कोई भी कर सकते है।
डिजिटल मार्केटिंग क्यों जरुरी हैं
आप में से कोई बोल सकते हो, मुझे डिजिटल मार्केटिंग की क्या जरुरत हैं । मैं अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग ट्रेडिशनल तरीक़े से भी कर सकता हूँ । लेकिन मैं आपको बताना चाहूंगा की डिजिटल मार्केटिंग की आज के टाइम पर काफी जरुरत हैं।इसके बिना चलना आपके लिए काफी नुकशान दायक हो सकता हैं। इसका मुख्य कारन हैं इंटरनेट का बढ़ता इस्तेमाल। आज के टाइम पर गाँव के भी हर लोग इंटरनेट चलाने लगे हैं । गाँव के हर किसी के हाथ में न सही हर एक घर में एक स्मार्टफोन होता ही हैं। शहर की तो क्या बात करे यहाँ के लोग तो पहले से ही ज्यादातर काम इंटरनेट से करते हैं। ऐसे में हर व्यक्ति दिन का ज्यादातर टाइम इंटरनेट पर ही बिताते हैं । Facebook पर ऐसे ही स्क्रोल करते रहते हैं। Youtube पर वीडियोस देखते रहते हैं। कुछ इनफार्मेशन चाहिए तो google पर सर्च करते हैं। बहुत लोगो ने टीवी देखना छोड़ चुके हैं । यूट्यूब पर ही अपने हिसाब से वीडियोस देखते हैं । वेब्सिरिज देखते हैं । ऐसे में अगर आपको उन लोगों को टारगेट करना हैं, तो सिर्फ ये इंटरनेट के मदद से ही हो सकता हैं । आजकल लोगों को अगर कोई प्रोडक्ट लेना हैं तो सबसे पहले वो उसके बारे में गूगल में इनफार्मेशन चेक करते हैं । यूट्यूब पर उसके बारे में वीडियो देखते हैं। अगर उसको अच्छा इनफार्मेशन मिलता हैं तभी उस प्रोडक्ट को लेते हैं।
अगर आपने कोई खुद नया कंपनी बनाया हैं । फॉर एक्साम्प्ल आपने एक नया मोबाइल फ़ोन बनाया। और उसका सारा फीचर वाला पोस्टर आपने सड़को पर लगा दिया। लोगो ने उसे देखा भी, फिर भी आपको ज्यादा सेल नहीं आने वाला । क्युकी लोग अगर इंटरनेट पर उसके बारे में इनफार्मेशन नहीं पाते है तो वो आपमें ट्रस्ट नहीं करने वाला। पोस्टर के बजाये अगर आपके फ़ोन के बारे में गूगल पर अच्छा खासा इनफार्मेशन मिल जाता हैं। यूट्यूब पर फ़ोन के रिव्यु वाले वीडियोस मिल जाता है, तब आपकी सेल एकदम हाई हो जाएगी । तो आपको अगर जयादा लोगो तक पहुंचना है, तब इंटरनेट मार्केटिंग का इस्तेमाल करना ही पड़ेगा । तभी आप उनलोगों तक पहुंच पाओगे जिसका ध्यान ज्यादातर मोबाइल के स्क्रीन पर ही होते है।
डिजिटल मार्केटिंग के बेनिफिट
डिजिटल मार्केटिंग ट्रेडिशनल मार्केटिंग से सस्ता है।यहाँ पर हम सिर्फ इंटरनेट मार्केटिंग की ही बात कर रहे हैं।अगर आप टीवी पर मार्केटिंग करने जाओगे तब सबसे ज्यादा पैसा वही पर ही लगता है। इंटरनेट मार्केटिंग सबसे सस्ता और सबसे लाभदायक प्लेटफार्म हैं। यहाँ पर आपको काफी कम टाइम के अंदर ज्यादा लोग मिलने वाला हैं। आने वाला फ्यूचर भी इंटरनेट के ऊपर डिपेंड होने वाला है। डिजिटल मार्केटिंग आपको टाइम के साथ साथ पैसा भी बचाके देना वाला है। डिजिटल मार्केटिंग से आप जो ऑडियंस बनाते हो, वो आपके पास रह जाता हैं। इसको बाद में आप रीमार्केटिंग भी कर सकते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग करने के तरीके [ Digital Marketing tools]
Digital marketing एक बहुत बड़ा टॉपिक हैं । ऐसा नहीं है की आप इंटरनेट पर गए और और अपने प्रोडक्ट या फिर सर्विस की डिजिटल मार्केटिंग करने लगे। इंटरनेट पर मार्केटिंग करने के बहुत सारे तरीके होते हैं । इसमें से कुछ paid तो कुछ free होते हैं । जिसमें पैसा देना होता है उसमे आपकी मार्केटिंग तुरंत चालू हो जाता है।जो आर्गेनिक होते हैं उसमे आपकी मार्केटिंग तुरंत से चालू नहीं होता। इसमें टाइम लगता है। डिजिटल मार्केटिंग करने के बहुत सारे टूल्स होते हैं। टूल्स के बारे में हम अलग पोस्ट में बात करेंगे। यहाँ पर डिजिटल मार्केटिंग करने के तरीकों के ऊपर बात करते हैं।
Digital Marketing [ Paid तरीक़े ]
-
Adds
जिस प्रकार से टीवी प्रोग्राम्स में ऐड दिखया जाता हैं। ठीक उसी तरह इंटरनेट पर भी ऐड देखने को मिलता हैं। Facebook और Google अपना ऐड प्रोग्राम चलाता हैं। जहा पर कोई भी अपने प्रोडक्ट या सर्विस की ऐड चला सकता हैं। ऐड के भी बिभिन्न प्रकार होते हैं। ऐड के जरिये आप अपने बिलकुल टार्गेटेड कस्टमर टारगेट कर सकते हो। इसप्रकार से आप रीटार्गेट भी कर सकते हैं।
-
Influencer Marketing
जिसप्रकार से बॉलीवुड में सेलेब्रेटी होते हैं। इंटरनेट पर भी अलग -अलग फील्ड के हिसाब से बहुत सारे इन्फ्लुएंसर मौजूद हैं। वो यूटूबर हो सकता हैं, उनका फेसबुक – इंस्टाग्राम पेज हो सकता हैं या फिर कोई ब्लॉगर भी हो सकता हैं। आप अपने प्रोडक्ट के हिसाब से इन्फ्लुएंसर को ढूँढ़के उनसे डील कर सकते हो । उनका जो भी चार्जेज होता है हर वीडियो या फिर हर पोस्ट का वो आपको उसे देना होगा । इससे काफी अच्छा रिजल्ट मिलता हैं और मार्किट पर आपकी प्रोडक्ट की इज्जत भी बढ़ जाता हैं । क्युकी इंफ्लुंसर के व्यूअर उस पर ट्रस्ट करते हैं।
Digital Marketing [ Free तरीके ]
इंटरनेट पर फ्री मार्केटिंग करने के भी बहुत सारे तरीके मौजूद हैं। अगर आपका कोई प्रॉपर बिज़नेस नहीं हैं , या फिर प्रॉपर कोई प्रोडक्ट नहीं है । तब आपको फ्री वाले को शुरू करना चाहिए । इसे आप बिना इन्वेस्टमेंट से शुरू कर सकते हो।
-
SEO
Free मार्केटिंग में सबसे पहला नाम आता हैं SEO का यानि कि सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन। इसके जरिये आप गूगल पर अपने वेबसाइट को रैंक करा सकते हो। कहा जाता हैं कि जंगल में पर मोर नाशा किसने देखा, किसीने नहीं देखा। ठीक उसी प्रकार से गूगल के अगर फ़ास्ट पेज पर अगर आपकी वेबसाइट नहीं है तो आपका कोई फयदा नहीं होने वाला। क्युकी गूगल के फ़ास्ट पेज अलावा किसी पेज पर बहुत कम लोग ही जाते हैं । अगर आपका वेबसाइट पहले पेज पर रैंक नहीं करता तो आपको ट्रैफिक नहीं मिलेगा। आपके आर्टिकल पर लोग नहीं आएंगे । इसके लिए आपको अपने आर्टिकल पर अपने साइट पर SEO करना पड़ेगा। जिससे आपकी पोस्ट रैंक करेगा और आपको फ्री में ट्रैफिक मिलेगा। अगर आपको डिजिटल मार्केटिंग करना है तो आपको वेबसाइट बनाना और SEO सीखना पड़ेगा।
-
Video Marketing
वीडियो मार्केटिंग यूट्यूब से कर सकते हो। आप के प्रोडक्ट या फिर सर्विस से रिलेटेड वीडियोस बनाकर आप यूट्यूब पर पब्लिश कर सकते हो। यूट्यूब पर आप अपना चैनल फ्री में बना सकते हो । यूट्यूब आपकी वीडियोस को भी फ्री में होस्ट करता है। आप अपने फ़ोन से वीडियोस बना सकते हो। आपकी अगर कोई प्रोडक्ट या सर्विस नहीं हैं । तो आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से वीडियोस बनाना स्टार्ट कर सकते हो। बाद में आपका कोई दूसरा अपना प्रोडक्ट प्रमोट करने के लिए कॉन्टेक्ट कर सकता है। या फिर आप खुद का कोई प्रोडक्ट लांच कर सकते हो। फेसबुक और इंस्टाग्राम के जरिये भी वीडियो मार्केटिंग किया जा सकता हैं। अगर आपको यूट्यूब के बारे में पूरी जानकारी चाहिए। चैनल बनाने से लेकर उसे grow कैसे करना पड़ता है। वीडियो कैसे बनाते हैं। वीडियो वायरल कैसे होते हैं। तो आप हमारा Youtube Success Course ले सकते हैं। ये एक यूट्यूब के ऊपर लिखी गयी कम्पलीट ebook हैं । आप इंस्तामोजो के जरिये इसे हमसे ले सकते हैं।
आज के ज़माने में सबसे ज्यादा वीडियो कंटेंट ही चलता हैं। लोग वीडियो देखना ही पसंद करते हैं। क्योकि वीडियोस के जरिये अच्छे से समझमें आता हैं।
-
Image Marketing
एक इमेज भी लोगों को काफी कुछ सीखा सकता हैं। अच्छे इमेजेज पोस्ट करके facebook , Instagram पर आप लोगों को इंगेज कर सकते हैं । जब आपके पेज पर फॉलोवर बन जाते हैं । और आपके पोस्ट में लाइक्स आने लगते हैं । तब आप वहाँ अपना कोई प्रोडक्ट प्रमोट कर सकते हो। कोई दूसरा भी आपको स्पोंसर कर सकते है । इमेज डिजाइन करने के लिए आप Canva का इस्तेमाल कर सकते हो ।
Conclusion
Digital marketing एक बहुत बड़ा टॉपिक हैं। इसके अंदर काफी सारे चीजे आते हैं। कुलमिलाकर देखा जाए तो मार्केटिंग डिजिटल माध्यम से करना ही डिजिटल मार्केटिंग हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको मार्केटिंग आना चाहिए , तभी आप इसमें सक्सेस कर पाओगे। इसमें बस टूल्स अलग होते हैं। और ये आपको कस्टमर से कम्यूनिकेट करने के बहुत ज्यादा पावर देते हैं।