Site icon DigitalYodha: Always add value

Youtube में Career बनाने का सही तरीका 2023

youtube में career, youtube में करियर बनाने का सही तरीका ,

क्या आप Youtube में अपना चैनल बनाकर, वहाँ से बहुत सारा पैसा कमाना चाहते हो। क्या आपको भी यूट्यूब पर अपना करियर बनाना हैं। अगर ऐसा हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हो। Digitalyodha आपके लिए हमेशा कुछ न कुछ नया और इंटरस्टिंग सा लेकर आता रहता हैं। आज मैं आपको गाइड करने वाला हूँ कि आप कैसे Youtube में Career बना सकते हो।

Youtube में Career In 2022

बहुत सारे लोग आपको कुछ ट्रिक्स – टिप्स देकर मिसगाइड करते हैं। उनके बातें सुनने में अच्छा लगता हैं, मगर असल में वो किसी काम के नहीं होते। आज मैं आपको बिलकुल प्रैक्टिकल बातें बताने वाला हूँ। अगर ये बातें आपको ठीक से समझमें आता हैं और उस हिसाब से दिल से काम करते हो, तो आपको सक्सेसफुल होने से कोई रोक नहीं सकता।

 

Youtube को बिज़नेस की तरह देखें

 

यूट्यूब में अगर आपको सफलता चाहिए, पैसा चाहिए, इज्ज़त चाहिए तो सबसे पहला काम हैं यूट्यूब को एक बिज़नेस की तरह देखना। Youtube एक बिज़नेस ही हैं। बिज़नेस का रूल क्या हैं ? Value, Satisfaction, Loyalty  इसको आप जितने अच्छे समझते हो, बिज़नेस में आपको उतना ही सफलता मिलता हैं। Youtube भी मुख्य तौर पर Marketing का खेल हैं।

 

 

आप अपने ऑडियंस को जितना वैल्यू दोगे, वो उतना ही आपको पसंद करेगा। आपके ऊपर ट्रस्ट करेगा। अगर लोग आपके ऊपर ट्रस्ट करते हैं, आपके साथ वो दिल से जुड़ जाता हैं। तो आपके पैसा कमाने के चांस बहुत बढ़ जाता हैं।

यूट्यूब स्टार्ट करने से पहले आप अगर Marketing के फंडो को थोड़ा समझ लेते हो, तो यूट्यूब का खेल आपके लिए आसान हो जाता हैं। अगर आपने यूट्यूब स्टार्ट कर दिया हैं, और मार्केटिंग का ज्ञान आपको नहीं हैं। तो कोई बात नहीं, यूट्यूब करते रहिए, साथ में मार्केटिंग को भी सीखते जाइए। देखना जब आपको ये समझमे आए तो आपको एक अलग प्रकार की ग्रोथ देखने को मिलेगी।

 

 

Youtube में Career बनाने के लिए नंबर पर फोकस न करें

 

कुछ लोगों को लगता हैं, यूट्यूब नंबर का खेल हैं। किसी भी प्रकार से बस सब्सक्राइबर बढ़ जाए, तब मेरी बल्ले बल्ले ! बेशक आपको व्यूज और सब्सक्राइबर चाहिए। मगर उनका तभी फायदा हैं, जब उनकी वजह से आपके पास पैसा आ रहा हो। कुछ लोगों के चैनल पर कम समय के अंदर बहुत ज्यादा व्यूज और सब्सक्राइबर आ जाते हैं, मगर इसका मतलब ये नहीं हैं कि इसके साथ – साथ उनके पास बहुत ज्यादा पैसा भी आता हो।

Youtube में career बनाने के लिए आपको व्यूज और सब्सक्राइबर के साथ – साथ पैसा भी चाहिए। पैसा आपके पास तभी आयेगा जब आपके ऑडियंस आपका respect करेगा, आपके ऊपर ट्रस्ट करेगा। ये तभी पॉसिबल हैं जब आप लोगो के लाइफ में कंटेंट के जरिये Value ad करोगे।

अगर आप कॉमेडी वीडियो बना रहे हो, तो आपके वीडियो देखकर लोगों की दिल से हसी निकलनी चाहिए। अगर आप Educational वीडियो बना रहे हो, वीडियो देखकर लोगों  को समझमें आना चाहिए

 

Youtube में लोगों को वैल्यू कैसे दें

बिज़नेस में आप प्रोडक्ट या फिर सर्विस के जरिए कस्टमर को Value देते हो। Youtube पर आपको अपने कॉन्टेंट के साथ वैल्यू देना सीखना हैं। वीडियो में आप कुछ छोटे-छोटे बातों का ध्यान रखकर उसे valuable बना सकते हो।

 

 

 

 

अगर आप वीडियो के जरिये लोगों के लाइफ में Value ad कर पाते हो, तो वो आपके फैन बन जाएगा। वो बार बार आकरके आपके वीडियोस को देखेगा,और name, fame, money ये सब आपके पीछे भागेगा।

 

Money is not a problem

 

यूट्यूब एक ऐसा बिज़नेस मॉडल हैं , जिसे आप जीरो से स्टार्ट कर सकते हो। अगर आपके पास हाई क्वालिटी कैमरा, कंप्यूटर आदि में लगाने के लिए पैसा नहीं हैं, तो कोई बात नहीं। सिर्फ एक मोबाइल फोन से आप सबकुछ कर सकते हो। जब आपके पास पैसा आ जाए तब आप इन सब पर इन्वेस्ट कर सकते हो।

Youtube में Career बनाने के लिए पैसा प्रॉब्लम नहीं हैं। Bhuwan Bam जैसे बड़े Youtuber ने अपना यूट्यूब करियर Mobile से स्टार्ट किया हैं।

आपके अंदर बस एक तीव्र इच्छा होना चाहिए। यही तीव्र इच्छा आपसे काम करवाता जाएगा।

 

Youtube पर long time तक कैसे बने रहें

अगर आपको Youtube में Career लम्बे समय तक चलाना हैं, तो आपको एक ब्रांड बनना हैं। एक बार अगर कोई आपका वीडियो देखता हैं, तो उसकी दिमाग में आपकी एक छवी बन जानी चाहिए। जिससे वो आपको रिकॉल कर पाए। ये सबकुछ आएगा, आपके बोलने तरीके, आपके चैनल के logo, आपके कंटेंट से। इसलिए आपको हमेशा खुद को अपग्रेड करते रहना हैं।

जब आपको Youtube में थोड़ा सा सक्सेस मिल जाता हैं। तो बहुत सारे लोग आपकी तारीफ़ करेगा। साथ में कुछ लोग ऐसा भी आएगा जो आपके टांग खीचेंगा। आपके वीडियो नेगेटिव कमेंट करके आपके हिम्मत को, विश्वास को तोड़ेगा। आपको इसके लिए पहले से तैयार रहना हैं। अगर कोई आपकी कुछ सच्ची गलती को पकड़ रहा हैं, तो उसको आपको इम्प्रूव करना हैं। अगर कोई ऐसे ही वकवास कर रहा हैं, तो उसको इग्नोर करना हैं।

 

Youtube में लोग ही आपके भगवान हैं। लोग ही आपको बहुत कुछ सिखाएगा। आपके वीडियो में जो भी कमेंट आते हैं, वो आपके काम का फीडबैक हैं। उससे आपको डिमोटिवेट नहीं होना हैं, उससे सीख कर काम को और नेक्स्ट लेवल तक लेकर जाने में आपका फोकस होना चाहिए।

 

Conclusion

Youtube में Career बनाना बहुत मुश्किल काम नहीं हैं। बस आपको बेसिक कुछ बातों का ध्यान रखना हैं। और अपनी सोच को एक क्रिएटर वाली सोच में बदलना हैं। एक सही सोच से सबकुछ बदल सकता हैं,  यूट्यूब में सिर्फ ऐड से ही पैसा नहीं कमाया जाता, यूट्यूब में पहचान बनाकरके आप कोई सा  बिज़नेस खड़ा कर सकते हैं। इस पोस्ट के जरिये मैंने आपको अच्छे से समझाने की प्रयास किया हैं कि असल Youtube में Career बनाने के लिए आपकी सोच कैसी होनी चाहिए। उम्मीद करता हूँ आपको ये पसंद आया होगा।

आपके मन में जो भी सवाल या सुझाव हैं, नीचे कमेंट करके जरूर बताना।

 

YOU MAY ALSO LIKE TO READ THIS

Exit mobile version