Youtube में Success

सोशल मीडिया में दुनिया को बदल दिया हैं। पहले लोग सिर्फ ये सोचते थे कि अच्छे से पढ़ना हैं, फिर एक अच्छी सी नौकरी मिलेगी और उसके बाद मेरी लाइफ सेट हैं। ये सोच अब पुराना हो चूका हैं। आज के बच्चे कुछ ऐसे-ऐसे तरीकों से पैसा कमा रहे हैं, जिसके बारे में टिपिकल माइंडसेट वाले सोच भी नहीं सकते।

Youtube में वीडियो बनाकरके बहुत सारा पैसा कमाया जा सकता हैं। ये सबको पता हैं मगर Youtube में Success कैसे हासिल करें, ये एक बहुत बड़ा सवाल हैं। आज के इस पोस्ट में हम आपको यही बताने वाले हैं, कि नए यूट्यूब चैनल में शुरआत में कैसे ऑडियंस लेकरके आए।

ध्यान रखना यूट्यूब एक बिज़नेस की तरह हैं। आपके अंदर अगर मार्केटिंग की नॉलेज होगा, तो Youtube में Success पाना आपके लिए आसान हो जाएगा।

Youtube में Success

Basically दो प्रकार के वर्क होते हैं, Hard work और Smart Work. स्मार्ट वर्क का मतलब ये नहीं हैं, कि उसमे आपको मेहनत नहीं करना पड़ेगा। हार्ड वर्क को सही डायरेक्शन में करने को ही स्मार्ट वर्क कहते हैं। Youtube में Success हाशिल करने के लिए भी आपको सही डायरेक्शन में हार्ड वर्क करना हैं।

शुरआत में आपको बहुत दिक्कत होती हैं, एक यूट्यूब चैनल चलाना। क्युकी आपको कोई रिस्पांस ही नहीं मिलता हैं। पर इससे आपको डिमोटिवेट नहीं होना हैं। जब आपको लोग नहीं देखता हैं, तब आपके पास एक्सपेरिमेंट करने का मौका होता हैं। इस टाइम पर आपको जो भी अच्छा लगे, उसे आप एक्सपेरिमेंट करके देख सकते हो। जब बहुत सारा लोग आपके चैनल पर आ जाएगा, तब आपको उनके हिसाब से ही कंटेंट बनाना होगा।

 

Youtube में Success पाने के लिए Videos को Optimized करें

Google के बाद Youtube दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा Search Engine हैं। दुनिया भर के लोग यूट्यूब पर कुछ न कुछ सर्च करते हैं। अगर किसीको खाना बनाना सीखना हैं, तो वो सर्च करेगा How to cook.  इसी तरह से कई प्रकार के keyword सर्च होते रहते हैं।

 

Use Searchable Keyword

youtube में Success,

 

Keyword मुख्य तौर पर शब्द होते हैं, जिसे लोग गूगल या फिर यूट्यूब पर सर्च करते हैं। बहुत सारे Keyword Reasearch Tool आते हैं, जहा से आप अपने वीडियो के लिए सही कीवर्ड ढूंढ सकते हो।

इसप्रकार से अगर आप सर्च हो रहे कीवर्ड को अपने वीडियो के टाइटल, डिस्क्रिप्शन और टैग्स में डालते हो। तो आपके वीडियोस सर्च में रैंक करेगा। जहा से आपके वीडियोस को देखने के लिए नए-नए लोग आएंगे। और उनको अगर आपके वीडियो पसंद आ जाता हैं, तो आपके चैनल में वो बना रहेगा।

साथ में अगर आप गूगल पर सर्च हो रहे Keyword को भी अपने वीडियोस में अच्छे से डालते हो, तो आपके वीडियोस गूगल पर भी रैंक करेगा। इससे आपको गूगल से भी ट्रैफिक मिलेगा।

 

 

 

 

Make Attractive Thumbnail

यूट्यूब थंबनेल, Youtube thumbnail, attractive thumbnail,

 

किसी एक प्रोडक्ट की पैकजिंग भी बहुत इम्पोर्टेन्ट हैं, क्वालिटी के साथ-साथ जब प्रोडक्ट की पैकेट भी अट्रैक्टिव होता हैं, तब उसका मार्केट में हिट होने चांस बहुत बढ़ जाता हैं। यूट्यूब आपके वीडियोस को लोगों के आगे रेकमेंड करते रहते हैं, जब किसीके आगे वीडियो पहुँचता हैं, सबसे पहले उसके नज़र में थंबनेल ही आता हैं। थंबनेल को देखकरके ही वो वीडियो पर क्लिक करते हैं।

इसलिए आप थंबनेल को जितना हो सके अट्रैक्टिव बनाने की कोशिश करते रहे।

 

Add Attractive Tittle

यूट्यूब टाइटल में आप 100 करैक्टर तक इस्तेमाल कर सकते हो। टाइटल में आपका Keyword तो होना चाहिए, साथ में टाइटल के जरिए आपको थोड़ा सस्पेंस क्रिएट करना हैं। इससे जब भी यूट्यूब आपके वीडियो को Recomend करेगा, लोग उसपर तुरंत क्लिक कर देगा।

 

Make Engaging Video

आपके वीडियो लोग तभी देखना पसंद करेगा, जब वीडियो एंगेजिंग होगा। आज कल यूट्यूब स्क्रोल करते समय जो भी वीडियो आपके सामने आता हैं वो अपने आप प्ले होने लगता हैं। ऐसे में स्टार्टिंग में अगर कुछ आप सस्पेंस वाला क्लिप इस्तेमाल करोगे, तो आपके वीडियोस में ज्यादा व्यूज आने की चांस बढ़ जाता हैं।

Video making एक बहुत क्रिएटिव प्रोफेशन हैं। आपको हमेशा अपने स्किल को पोलिश करना हैं। समय के साथ-साथ आप बहुत कुछ सीखते जाओगे। वीडियो आप फ़ोन से शूट करो बस आपकी साउंड अच्छा होना चाहिए, बैकग्राउंड में नॉइज़ नहीं रहना चाहिए। साउंड एडिटिंग के भी कुछ सॉफ्टवेर हैं। जहा से आप साउंड को काफी अट्रैक्टिव कर सकते हो।

वीडियो में Background Music और Sound Effect जरूर इस्तेमाल करें। इससे आपके वीडियोस काफी एंगेजिंग बनता हैं। साथ में Images, video clip का भी इस्तेमाल करें, जो आपको Pixabey जैसे साइट पर फ्री में मिल जाता हैं।

 

Conclusion

Youtube में Success हाशिल करना बहुत मुश्किल काम नहीं हैं, अगर आप चीजों को ठीक से समझके अच्छे से इम्प्लीमेंट करते हो। बिज़नेस में आप जब लोगो को वैल्यू देते हो, तो लोग आपके पास फिर से आता हैं। यूट्यूब पर आपके Ultimate customer हैं आपके व्यूअर। जब उनको आप, अपने कंटेंट के जरिये वैल्यू दोगे तब वो आपके ऊपर ट्रस्ट करेगा। आपके चैनल के साथ बना रहेगा।

 

YOU MAY ALSO LIKE TO READ THIS

Leave a Comment