Youtube ने अभी हालही में announced किया था कि Youtube Monetization Featured में नयी बदलाव आने वाला हैं। जिससे Shorts Creator को बहुत फ़ायदा होने जा रहा हैं। और सभी यूट्यूब क्रिएटर के लिए इनकम करने के नए रास्ते खुलने जा रहा हैं। Digitalyodha के इस पोस्ट के ज़रिये आपको इसकी जानकरी एकदम सिंपल में देने जा रहा हूँ।
यूट्यूब ने YPP यानी Youtube Partner Program के टर्म्स को redesign किया हैं। इससे क्रिएटर को उनके कंटेंट से कमाई करने में बहुत ज्यादा फ़ायदा होने जा रहा हैं। इस प्रोग्राम का हिस्सा बने रहने के लिए, सभी क्रिएटर को नए Terms को स्वीकार करना होगा। 10 जुलाई 2023 इन शर्तो को स्वीकार करने का आखरी तारीख हैं। अगर 10 जुलाई 2023 तक कोई क्रिएटर नयी शर्तो को स्वीकार नहीं करेगा। तब उनका यूट्यूब चैनल Demonatize हो जाएगा।
आपको घबराने की ज़रूरत नहीं हैं। ये एक Good News हैं। आप इसको सिर्फ़ कुछ ही क्लिक पर लागू कर सकते हैं।
Table of Contents
Base Terms – यूट्यूब के नए मुख्य शर्ट
इसके अंदर मुख्य कार्यक्रम शर्ते शामिल हैं। जैसे कि यूट्यूब आपको कैसे Payment करेगा, content policies . नयी टर्म्स जैसे country pass-throughs, rights clearance adjustment. इसको सभी यूट्यूब क्रिएटर्स को एक्सेप्ट करना होगा। जिसका चैनल अभी मोनेटाइज नहीं हैं उसे भी इस base terms को स्वीकारना होगा।
Watch Page Monetization Module – लम्बे वीडियो से होने वाले कमाई की नयी शर्ट
इसमें क्रिएटर्स को Youtube Premium से और लम्बे वीडियोस में दिखने वाले Ads से कमाई करने का सुविधा मिलेगी। Premium का मतलब होता हैं, कुछ लोग यूट्यूब का premium subscription लेते हैं। उनलोगों को वीडियोस देखते दौरान advertisement देखने को नहीं मिलता हैं। वैसे लोग जब आपका कंटेंट देखते हैं, वहाँ से होने वाले कमाई को ही यूट्यूब प्रीमियम की कमाई कहते हैं। जिसे आप YT Studio के अंदर देख सकते हैं।
Shorts Monetization Module – शॉर्ट्स से भी होगी कमाई
इसमें क्रिएटर्स को Shorts Videos में दिखने वाले ads और यूट्यूब प्रीमियम से कमाई करने का सुविधा मिलेगी।
Commerce Product Addendum – जनता देगी क्रिएटर को पैसा
ये Fan funding सुविधा जैसे Super Thanks, Join Button आदि के लिए हैं। अगर आपने इसे पहले से ही एक्सेप्ट करके रखा हैं। तब आपको इसके अंदर कुछ भी करने की जरुरत नहीं हैं।
अब क्रिएटर के पास ऑप्शन रहेगा कि वो सभी शर्तो को स्वीकार करें या फिर इसमें से कुछ को ही कमाई का जरिया बनाए। अगर आपका चैनल पहले से ही मोनेटाइज हैं, आप लम्बे वीडियो डालके पैसा कमा रहे हो। फिर भी आपको इस नए शर्त Watch page monetization को स्वीकार करना होगा। ऐसा करना जरुरी हैं।
Youtube से कमाई करने वाले सभी क्रिएटर्स को 6 महीनें के अंदर इन नए शर्तो को रिव्यु करके स्वीकार करना होगा। 10 जुलाई 2023 इसकी लास्ट डेट रखा गया हैं। ऐसा नहीं करने पर यूट्यूब चैनल को YPP से हटा दिया जाएगा और उनको फिर से monetization के लिए आवेदन करना होगा।
Youtube Shorts से जो भी कमाई होगी। उसका क्रिएटर्स के साथ sharing 1 फ़रवरी 2023 से शुरू हो गया हैं। यानी जिन क्रिएटर का चैनल मोनेटाइज हैं और उनको शॉर्ट्स से पैसा कमाना हैं, उन्हें 1 फ़रवरी से पहले इसको एक्सेप्ट करना हैं। पहले शॉर्ट्स से कमाई करने ऑप्शन था Short fund. अब इसको हटा दिया जाएगा। और लॉन्ग वीडियो की तरह इसके अंदर भी ad चलेगा। thanks जैसे फ़ीचर को भी इसके अंदर डाला गया हैं ।
1 फ़रवरी 2023 के बाद से Shorts Monetization module को एक्सेप्ट करने पर कमाई उसी दिन से शुरू होगा।
How To Accept New Terms: यूट्यूब मुद्रीकरण 2023 !
पहले स्टेप में आपको, यूट्यूब स्टूडियो के टॉप पर दिख रही Review and accept बटन पर क्लिक करना हैं।
फिर आपको Base Terms के साइड में दिख रही review बटन पर क्लिक करना हैं।
फिर आपको I Accept the base terms पर टिक करके Accept पर क्लिक कर देना हैं।
Watch Page Terms को accept करने के लिए भी आपको वही तरीका फॉलो करना हैं। Review पर क्लिक करके I accept watch page terms पर टिक करके Submit पर क्लिक करना हैं।
Shorts feed Ad के लिए आपको अपने चैनल के monetization वाले टैब पर जाना हैं, फिर Shorts feed ads पर क्लिक करके Turn On पर click कर देना हैं।