Site icon DigitalYodha: Always add value

Youtuber kaise bane – 2023 | करियर Gowth & लाखों में कमाई

youtuber,Successful youtuber,

डॉक्टर, इंजिनियर, एक्टर की ही तरह आज यूट्यूब भी बहुत सारे लोगों के लिए करियर ऑप्शन बन चूका हैं। जब से JIO ने इंटरनेट सस्ता कर दिया हैं, तब से ही Youtube काफी बूम पर आ चूका हैं। आज बहुत सारे गांव के बच्चे भी यूट्यूब से लाखों में पैसा कमा रहे हैं, जो यूट्यूब के बिना उनके लिए सोच पाना भी संभव नहीं था।

बहुत सारे लोगों ने यूट्यूब से ही अपना लाखों-करोड़ो का बिज़नेस खड़ा कर दिया हैं। आप भी यूट्यूब की दुनिया में कदम रखके ये सब हाशिल कर सकते हैं। क्युकी जो ये सब कर रहे हैं, वो भी एक इंसान हैं और आप भी एक इंसान हैं। इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं कि आप कैसे एक यूटूबर बन सकते हैं और यहाँ से कैसे पैसा कमा सकते हैं।

Youtuber बनने के लिए क्या क्या जरुरी हैं

आपको लग सकता हैं, एक Youtuber बनने के लिए आपको काफी महंगे कैमरा, लाइट, स्टूडियो आदि की जरुरत पड़ेगी। मगर ये सब जरुरी नहीं हैं, Youtuber बनने के लिए आपके लिए बस एक मोबाइल फोन ही काफी हैं। साथ में आपके के अंदर किसी भी काम में लगे रहने की जूनून होनी चाहिए और कभी हार न मानने वाली जज्बा चाहिए। तब डेफिनेटली आप एक youtuber बन सकते हैं।

सिर्फ एक स्मार्टफोन ही यूट्यूब के लिए काफी हैं। इसके साथ अगर आप एक मइक्रोफ़ोन और एक tripod पर पैसा लगा सकते हो, तो ये सोने पे सुहागा हैं। क्युकी इससे आपकी काफी ज्यादा क्वालिटी इम्प्रूव होगा और टाइम भी बहुत ज्यादा बच जाएगा। 700 रुपए के आस-पास आपको माइक्रोफोन और 400-500 रूपए में tripod मिल जाएगा।

 

यूटूबर बनने के लिए आपके लिए चार मुख्य काम हैं। कंटेंट रिसर्च, वीडियो शूट, वीडियो एडिट, वीडियो अपलोड। खुद का यूट्यूब चैनल बनाना कोई बड़ी बात नहीं हैं। आप अपने मोबाइल फ़ोन से इसे 2 मिनट में बना सकते हैं। आपको जिस काम में इंटरेस्ट हैं, उसी से रिलेटेड आपको वीडियो बनाना हैं, इससे आप बोर भी नहीं होंगे और खुद को भी इम्प्रूव कर पाओगे। 

इसे पढ़े   खुद का यूट्यूब चैनल कैसे बनाए

 

एक यूटूबर के लिए सबसे पहला काम हैं कंटेंट यानी वीडियो के विषय वस्तु को ढूंढ़ना। इसके लिए सबसे पहले आप यूट्यूब पर आपके टॉपिक से रिलेटेड वीडियो देखकर आईडिया ले सकते हैं। आप बुक्स या फिर गूगल से भी इनफार्मेशन ले सकते हैं। फिर आपको इनफार्मेशन बढ़िया से सजाके एक स्क्रिप्ट तैयार करना हैं। स्क्रिप्ट नहीं करने से वीडियो बनाते वक्त कुछ इन्फोर्मशन आपसे छूट सकता हैं। 

वीडियो शूट करने के लिए आप अपने फ़ोन के बैक कैमरा को यूज़ करना, इससे क्वालिटी अच्छी आती हैं। साथ में बात करते वक्त आपको कैमरा के लेंच पर देखकर बात करना हैं। इससे व्यूअर के साथ काफी बढ़िया कनेक्शन बनता हैं। अगर आप एक्सटर्नल मइक्रोफोन का इस्तेमाल कर रहे हो, तो आपको फोन में ओपन कैमरा एप्लीकेशन को इनस्टॉल करना होगा। 

मोबाइल अगर आप आउटडोर पे नेचुरल रौशनी पे वीडियो शूट करते हो, तो काफी बढ़िया क्वालिटी आता हैं।

 

अगर आपके पास कंप्यूटर हैं, तो फिल्मोरा जैसे सॉफ्टवेयर से काफी बढ़िया से एडिटिंग कर सकते हैं। अगर सिर्फ मोबाइल ही हैं, तो भी आप Power Director, kinemaster जैसे एप्लीकेशन की मदद से नेक्स्ट लेवल की एडिटिंग कर सकते हैं। हमेशा ये ध्यान रखना वीडियो एडिटिंग एक स्किल हैं, आप जितना ज्यादा प्रैक्टिस करोगे उतना ही ज्यादा आप अच्छी एडिटिंग करने लगोगे।

 

वीडियो शूट और एडिट करने के बाद नेक्स्ट स्टेप आयेगा वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड करना। इसके पहले आपको वीडियो के लिए एक बढ़िया थंबनेल भी बना लेना हैं, थंबनेल बहुत ज्यादा इम्पोर्टेन्ट हैं। क्योंकि लोग आपके थंबनेल को देखकर ही वीडियो पर क्लिक करेगा। इसके अलावा अपलोड करते समय आपको अपने वीडियो में टाइटल, डिस्क्रिप्शन और टैग को थोड़ा अच्छे से रिसर्च करके लगाना हैं।

 

एक यूटूबर को लगतार इन्ही चार स्टेप को फॉलो करके बढ़िया से बढ़िया कंटेंट पब्लिश करते जाना हैं। शुरआत आपको कोई भी रिस्पांस नहीं मिलेगा लेकिन इससे आपको हिम्मत नहीं हारनी हैं। जैसा की हमने आपको पहले ही बताया हैं, कि  आपके अंदर एक जूनून होना बहुत जरुरी हैं, वही जूनून आपको काम करने के लिए भगाएगी और एक दी आपकी किस्मत जरूर बदलेगी। आपको भी हजारों-लाखो की तादाद में लोग देखने लगेंगे।

 

Youtube पर पैसा कैसे कमाए

पैसा हमको प्यारा हैं, ये सभी को कमाना हैं। धरती पर जीने के लिए आपको पैसो की जरुरत पड़ती हैं। इंसान अपने जिंदगी में जो भी काम करता हैं, उसका आखरी मकसद जाकर खत्म होता हैं पैसो में, यूट्यूब भी आपके लिए पैसा कमाने का एक काफी अच्छा जरिया हो सकता हैं।

यूट्यूब से पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके होते हैं। लेकिन यूट्यूब शुरू करने के बाद ही आपको पैसा आना स्टार्ट नहीं होता। इसके लिए सबसे पहले आपको एक ऑडियंस बेस बनाना पड़ेगा। फिर आप काफी आसानी से बहुत अच्छा पैसा कमा पाओगे। मुख्य तौर पर एक Youtuber एडसेन्स, स्पॉन्सरशिप, एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए कमाते हैं।

Youtuber एडसेन्स से पैसा कैसे कमाते हैं

एक Youtuber की मुख्य Income का स्रोत हैं Google Adsense। यूट्यूब की तरफ से, यूट्यूब चैनलो के लिए कुछ नियम और शर्ते रखा गया हैं। एडसेन्स का अप्रूवल मिलने के लिए यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे की वॉचटाइम पूरा करना पड़ता हैं।

जब ये क्राइटेरिया पूरा हो जाता हैं, तब यूट्यूब की टीम आपके चैनल को रिव्यु करता हैं और अगर सबकुछ ठीक-ठाक मिलता हैं तो आपका चैनल मॉनेटाइज़ कर दिया जाता हैं। जब से आपका चैनल मॉनेटाइज़ हो जाता हैं, तब से वीडियो में ऐड आने लगता हैं और आपको अर्निंग होना शुरू हो जाता हैं।

Youtube से बैंक में पैसा कैसे आता हैं

यूट्यूब चैनल मॉनेटाइज़ होने के बाद आपकी अर्निंग शुरू होती हैं, ये तो पता चल गया हैं, मगर यूट्यूब से पैसा कब और कैसे मिलते हैं?_ अब इसे जानने की जरुरत हैं। 

यूट्यूब से एक महीने में जीतने भी अर्निंग होता हैं, वो दूसरे महीने के 12 तारीख को एडसेन्स अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता हैं। अगर वह अमाउंट 100 डॉलर या उससे ज्यादा हैं, तो उसी महीने के 21 तारीख को आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देते हैं और 3 से 5 दिन के अंदर आपको बैंक में पैसा मिल जाता हैं। अगर 100 डॉलर कम्पलीट नहीं होता हैं, तो वह पैसा एडसेन्स में रह जाता हैं और अगले महीने के साथ प्लस हो जाएगा।

 

Youtuber स्पॉन्सरशिप से पैसा कैसे कमाते हैं

जब आप एक यूटूबर बनते हो, आपके वीडियोस को हजारों लोग देखने लगते हैं। तब आप एक इन्फ्लुएंसर बन जाते हो। आपको देखने वाले लोग आपके बातों को मानने लगता हैं। ऐसे में बहुत सारे कंपनी अपने प्रोडक्ट को आपके जरिये प्रमोट करवाना चाहता हैं और बदले में आपको पैसा भी पेय करता हैं। जब से आपके वीडियोस में अच्छे व्यूज आने लगता हैं,  तब से बहुत सारे कंपनी आपके पीछे पड़ते हैं। 

महीने में अगर आप दो-तीन भी स्पॉन्सरशिप लेते हो तो आसानी से 15000-20000 रूपए कमा सकते हो। बड़े बड़े यूटूबर एक एक स्पॉन्सरशिप का लाखों में चार्ज करते हैं। स्पॉन्सरशिप के पैसे के साथ यूट्यूब का कोई हाथ नहीं होता, आपका ये डील डायरेक्ट कंपनी के साथ होती हैं।

 

Youtuber एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कैसे कमाते हैं

 

यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए amazon का एफिलिएट प्रोग्राम काफी बढ़िया हैं। आपको amazon.in पर अपना एफिलिएट अकाउंट बनाना हैं, फिर वीडियो के डिस्क्रिप्शन में प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक को शेयर करना हैं। आप अगर वीडियो में किसी प्रोडक्ट के बारे में बताते हो या फिर किसी प्रोडक्ट का रिव्यु करते हो और उस प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक शेयर करते हो तब कन्वर्शन आने के चांस बहुत ज्यादा होता हैं।

इसप्रकार से प्रोडक्ट सेल होने पर आपको 10-15 प्रतिशत का कमीशन मिल जाता हैं। अगर आपके लिंक्स से महीने में 10-15 हज़ार का भी प्रोडक्ट सेल होता हैं, तो वहा से भी आप 1000 से 1500 रूपए आराम से कमा सकते हो। इसके अलावा बहुत सारे यूटूबर वेबहोस्टिंग का भी एफिलिएट करके काफी ज्यादा कमाई करते हैं।

 

Conclusion

Youtuber बनना कोई बहुत मुश्किल काम नहीं हैं। मगर इसके लिए आपके अंदर किसी भी चीज को लेकर अच्छा नॉलेज या फिर स्किल होना बहुत जरुरी हैं। ऐसे ही आप यूट्यूब पर क्या वीडियो बनाओगे। वैसे नॉलेज और स्किल के साथ यूटूबर बनने के लिए आपके अंदर जूनून और लगन भी होना बहुत जरुरी हैं। यूट्यूब एक अपने पैशन को फॉलो करने का बहुत बढ़िया प्लेटफार्म हैं। बहुत सारे यूटूबर आज अपने पसंद के काम को करके यूट्यूब  जरिए लाखों रूपए हर महीने कमा रहे हैं।

आप भी अगर Youtuber बनना चाहते हो, तो जरूर वीडियो बनाना स्टार्ट कर दीजिये। इससे आपके अंदर कफी ज्यादा स्किल भी डेवलॅप हो जाएगा। शुरआत में आपको दिक्कतें आएंगे मगर आपको लगातार काम करते जाना हैं और खुद को, अपने कंटेंट को बेहतर करते जाना हैं। देखना आपका भी youtube channel एक दिन जरूर ग्रो करेगा और आप भी एक Successful Yotuber बनोगे।

 

FAQ

          ⇒ जी बिलकुल, अगर आपके पास इंटरनेट का कनेक्शन और मोबाइल फोन हैं तो आप वीडियो बना सकते हैं। आप कौन हैं, कहाँ रहते हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

      ⇒ यूट्यूब पर सब्सक्राइबर का कोई पैसा नहीं मिलता। आपके वीडियो पर आने वाले ऐड का पैसा मिलता हैं। 

      ⇒ यूट्यूब की अर्निंग काफी ज्यादा फैक्टर के ऊपर डिपेंड करता हैं। शुरआत में 3 से 4 हज़ार व्यूज पर एक डॉलर मिलता हैं। लेकिन लम्बे वीडियो में कम व्यूज पर भी बढ़िया अर्निंग होती हैं। इसके अलावा वीडियो के क्वालिटी और टॉपिक पर भी अर्निंग डिपेंड करता हैं।

Exit mobile version