Instagram पर account बनाकर Reels देखना और बनाना आजकल लोगों का शौक बन चूका हैं। दिन का ज्यादातर समय इंस्टाग्राम स्क्रोल करने में ही बीत जाता हैं। लेकिन बहुत लोग शुरू में इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट तो बना लेते हैं, बाद में उनको बहुत ज़्यादा दिक्कतें होने लगती हैं। ऐसे उनको अपना Instagram Account Delete करने का मन करता हैं। इंस्टाग्राम पर directly अकाउंट डिलीट करने का कोई ऑप्शन नहीं दिया गया हैं। मगर कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को permanently डिलीट कर सकते हो। आज के पोस्ट में हम आपको बिलकुल आसान भाषा में, कैसे आप अपने Instagram Account permanently delete कर सकते हो इसको स्टेप by स्टेप गाइड करने वाले हैं।
Table of Contents
Step 1: Open Instagram App
अपने मोबाइल पर Instagram App को ओपन करें। अपना प्रोफाइल visit करें। Right Side टॉप में दिख रही तीन लाइन पर क्लिक करें।
Step 2: Open Your Instagram Setting
फिर सबसे टॉप पर दिख रही setting पर क्लिक करें। ये आपके Instagram Account permanently Delete करने का दूसरा स्टेप हैं।
Step 3: Open Help Setting
Setting पर क्लिक करने के बाद नीचे स्क्रोल करके Help वाले आइकॉन पर क्लिक करें।
Step 4: Open the help center
Help पर क्लिक करने के बाद आपको Help Center पर क्लिक करना हैं। इसप्रकार से आप अपने Instagram Account Permanently Delete करने के नजदीक पहुँच रहे हैं।
Step 5: Click On The Top Right Three Line
Help Center पर क्लिक करने के बाद राइट साइड टॉप में दिख रही तीन लाइन पर क्लिक करें।
Step 6: Click On The Delete Your Account
तीन लाइन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ढेर सारा ऑप्शन आएगा। इसमें से आपको Delete Your Account पर क्लिक करना हैं।
Step 7: Select The 1st Option
Delete Your Account पर क्लिक करने के बाद आपके सामने तीन ऑप्शन आएगा। इसमें से आपको पहले वाले ऑप्शन Temporarily Deactivate Your Instagram Account पर क्लिक करना हैं।
Step 8: Delete Your Instagram Account
फिर आपके पूरा पैराग्राफ बनकर टैब ओपन होगा। इसमें से आपको बीच में दिख रही लिंक delete your instagram account पर क्लिक करना हैं।
Step 9: Mobile Browser Help
फिर आपके सामने एक सेलेक्ट करने वाला टैब ओपन होगा।
Step 10: Select Mobile Browser Help
इसमें से आपको टैब पर क्लिक करके Mobile Browser Help को सेलेक्ट करना हैं।
Step 11: Delete Your Account
यहाँ से आपके सामने डायरेक्ट Delete Your Account का लिंक खुलकर आएगा। आपको सीधा उस लिंक पर क्लिक करना हैं।
Step 12: Choose Your Reason
यहाँ पर आप अपना अकाउंट क्यों डिलीट करना चाहते हो उसका रीज़न को सेलेक्ट करना हैं। टैब पर क्लिक करके आपको प्रॉपर रीज़न को सेलेक्ट करना हैं।
Step 13: Delete Your Instagram Account Permanently
अब आपके सामने आख़री स्टेप आएगा। इसमें आपको अपने इंस्टाग्राम पासवर्ड को एंटर करके आपको अपने अकाउंट को Permanently डिलीट कर देना हैं।
इतना सा प्रोसेस फॉलो करके आप अपने Instagram Account को Permanantly Delete कर सकते हैं।